नई दिल्ली, Name Astrology: मनुष्य के जीवन पर उसके नाम का बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है. नाम ज्योतिष के मुताबिक, व्यकित का स्वभाव उसके नाम से भी जाना जा सकता है. मनुष्य के नाम अक हर एक अक्षर का अपना अलग और बहुत ही मजबूत महत्व होता है. शास्त्र में ऐसा भी कहा गया है कि मनुष्य के नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के गुण और उसके स्वभाव को दर्शाता है. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि जिन लोगों के नाम के अंत में (श)-(SH) आता है, उनका स्वभाव कैसा होता है और वो किन चीजों में रूचि रखते हैं साथ ही यह भी जानेंगे कि ऐसे लोगों को किन बातों से नफरत होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहता है नाम शास्त्र?
नाम ज्योतिष की जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के नाम के अंत में  (श)-(SH) आता है, उन लोगों तो वैसे किसी प्रकार की कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, लेकिन इन्हें ईगो (Ego) को लेकर बहुत जल्द ठेस पहुंच जाती है. अगर ये लोग किसी बात को लेकर अड़ जाते हैं, तो इन्हें जल्दी से समझाना काफी कठिन हो जाता है. इन लोगों को झूठ बोलने वालों से बहुत ज्यादा नफरत होती है. ऐसे लोग सही को सही और गलत को गलत बोलने में विश्वास रखते हैं. 


ये होता है स्वभाव 
शास्त्र में ऐसा भी कहा गया है कि जिन लोगों के नाम के अंत में (श)-(SH) आता है, उन लोगों के काम में अगर कोई टांग नहीं अड़ाता है, तो यह लोग अच्छे से काम करते हैं, वहीं अगर इशे कोई परेशान करता है, तो यह लोग खुद ही काम बिगाड़ देते हैं. ऐसे लोग सिर्फ मन की शांति चाहते हैं. इसके अलावा इन लोगों को आप सिर्फ अपनी वफ़ादारी, समर्पण और इमानदारी से ही अपने वश में कर सकते हैं. 


इसके अलावा यह लोग सच्चे प्यार की तलाश में रहते हैं. यह भी बता दें कि  (SH) नाम वाले लोग अपने दुश्मनों को कभी भी नहीं भूलते हैं. इन लोगों की सबसे बड़ी इच्छा यही होती है कि इनका जीवन साथी अच्छा ईमानदार  और साथ ही प्रेम करने वाला होना चाहिए. यह लोग भक्ति-भाव में काफी विश्वास रखते हैं साथ ही इन लोगों को अपना काम आरामदायक तरीके से निपटाना काफी पसंद होता है. यह लोगों बिना सोचे समझे पैसा खर्च कर देते हैं इनके हाथ में ज्यादा पैसा नहीं टिकता है.
 
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.