नई दिल्ली: आइये जानते हैं कि आज 28 मार्च दिन सोमवार को आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज आपके सितारे क्या कहते हैं, बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य:


मेष
आप आज के दिन उत्साह में रहेंगे लेकिन परिवार की कुछ चुनौतियां आपका ध्यान आकर्षित करेंगी.
सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा.
खर्चे बढ़ेंगे, सावधानी रखें.
आप अपने गृहस्थ जीवन को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत नजर आएंगे.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सफेद
उपाय- चावल का सेवन ना करे- आपके लिए शुभ रहेगा.


वृष
आपके लिए आज का दिन उम्मीदों से भरा रहेगा.
इनकम में बढ़ोतरी होने से आपका मन हर्षित होगा.
कामों में सफलता मिलेगी लेकिन सरकारी काम में नुकसान उठाना पड़ सकता है.
सेहत बढ़िया रहेगी. गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में हैं, वो अपने रिश्ते को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- मैरून
उपाय- शिव को दूध अर्पित करें.


मिथुन
आज के दिन अपनी सेहत का खास ख्याल रखें और भोजन भी सही समय पर सही मात्रा में और सही तरीके का करें.
काम के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे.
आपकी योजनाएं फलीभूत होगी.
जीवन साथी धार्मिक रवैया अपनाएगा.
प्रेम जीवन में संलग्न लोग अपने रिश्ते की बेहतरी के लिए कोशिश करते नजर आएंगे.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- पीला
उपाय- विष्णु का पूजन करे.


कर्क
आज का दिन आपके लिए कुछ नया समाचार लेकर आया है.
आपके कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं लेकिन आप अपनी सूझबूझ से बात को अच्छे से संभाल लेंगे.
सेहत में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा.
गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- भूरा
उपाय- व्रत का पालन करें.


सिंह
अपनी उम्मीदों पर ग्रहण ना लगे, इसका पूरा ध्यान आपको रखना होगा और उसके लिए प्रयास में लगे रहना होगा.
आपकी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए आज का दिन अच्छा है.
प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है.
यात्रा के योग बनेंगे.
गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा.
प्रेम जीवन में खटपट हो सकती है.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- सुनहरा
उपाय- उगते सूर्य को अर्ध्य दीजिए.


कन्या
विजेता बनकर आप अपने काम को समय रहते पूरा कर लेंगे.
आपके बॉस भी आपसे खुश होंगे.
जीवनसाथी गुस्सा दिखा सकता है.
उन्हें मनाने के लये प्रयास रात रहेगे.
आज का दिन ज्यादातर सोचने में ही बिताएंगे.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- नीला
उपाय- विष्णु मंदिर में एक दीपक जलायें.


तुला
आज के दिन को एक बढ़िया बनाने के लिए आप अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
आपके रिश्ते में रोमांस रहेगा.
काम के सिलसिले में दिनमान थोड़ा कमजोर है.
बाकी बातों पर ध्यान लगाने से आप अपने काम से पिछड़ सकते हैं.
सेहत ठीक ठाक रहेगी.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- शालिग्राम जी का पंचामृत से पूजन करें.


वृश्चिक
आज के दिन को मजबूत बनाने में भाग्य भी आपकी सहायता करेगा.
जो कुछ करना चाहेंगे उसमें सफलता मिलेगी लेकिन अपने ध्यान को एकाग्र करके ही काम करें.
रिश्ते में चल रही तनातनी को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी
उपाय- भगवन को तुलसी दल समर्पित करें.


धनु
आपके लिए आज का दिन मान थोड़ा सा कमजोर है, इसलिए शांति और समझदारी से ही दिन गुजारना सही रहेगा.
खर्चों में थोड़ी तेजी आने से मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी लेकिन यह अल्पकालीन है, इसलिए ज्यादा परेशान मत हों.
गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण रहेगा.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- क्रीम
उपाय- ओम सोमाय नमः का एक माला जप करें.


मकर
आज का दिन आप पूरी ईमानदारी से बिताना पसंद करेंगे.
प्रेम जीवन पूरी तरह से रोमांटिक रहेगा और शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन जीवन को लेकर थोड़े से परेशानी में रहेंगे.
काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया है जिससे आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय-गौशाला में घास का दान करें.


कुंभ
आज का दिन कई मामलों में आपके लिए सावधानी भरा रहेगा.
खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें और सेहत पर पूरा ध्यान रखें.
परिवार में प्रिय जनों के साथ आनंद लेंगे.
गृहस्थ जीवन भी अच्छा रहेगा.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय- शिव मन्त्र का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा.


यह भी पढ़िए: Jyotish Upay: इस एक उपाय से मजबूत होगी गुरु ग्रह की दशा, मिलेगा धन-वैभव और वैवाहिक सुख


मीन
आप आज के दिन का हर्षित रहेंगे.
कामों में सफलता मिलेगी जिससे आपका आत्मबल बढ़ेगा.
थोड़ा गुस्सा तो दिखाएंगे लेकिन जिद पकड़ना अच्छा नहीं.
गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- सलेटी
उपाय- चावल का दान करें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.