September Vrat List: नवरात्रि, विनायक चतुर्थी से लेकर श्राद्ध तक, सितंबर में पड़ेंगे इतने व्रत-त्यौहार

September Vrat List: सितंबर के महीने में गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी, परिवर्तनी एकादशी और शारदीय नवरात्रि जैसे प्रमुख त्यौहार पड़ने वाले हैं. वहीं सितंबर के अंतिम सप्ताह में शारदीय नवरात्रि भी शुरू हो जाएंगे. व्रत एवं त्योहारों की दृष्टि से सितंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2022, 02:43 PM IST
  • 10 सितंबर से शुरू होगा पितृ पक्ष
  • 29 सितंबर को पड़ेगी विनायक चतुर्थी
September Vrat List: नवरात्रि, विनायक चतुर्थी से लेकर श्राद्ध तक, सितंबर में पड़ेंगे इतने व्रत-त्यौहार

नई दिल्ली: सितंबर के महीने में गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी, परिवर्तनी एकादशी और शारदीय नवरात्रि जैसे प्रमुख त्यौहार पड़ने वाले हैं. इसी महीने में श्राद्ध शुरू हो रहे हैं, जिसमें पितरों का तर्पण किया जाएगा. वहीं सितंबर के अंतिम सप्ताह में शारदीय नवरात्रि भी शुरू हो जाएंगे. व्रत एवं त्योहारों की दृष्टि से सितंबर का महीना काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस माह में ऋषि पंचमी, प्रदोष व्रत जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत होंगे. साथ ही इस माह में कई ग्रह गोचर भी देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर आपको आपके जीवन पर देखने को मिलेगा.

तो आइए जानते हैं सितंबर माह में पड़ने वाले व्रत एवं त्यौहारों की पूरी लिस्ट:

01 सितंबर, गुरुवार- ऋषि पंचमी, ललिता षष्ठी

02 सितंबर,शुक्रवार- सूर्य षष्ठी, संतान सप्तमी

04 सितंबर, रविवार- श्री राधाष्टमी

05 सितंबर,सोमवार- शिक्षक दिवस

07 सितंबर, बुधवार- कल्कि द्वादशी, भुवनेश्वर जयंती

08 सितंबर, गुरुवार- प्रदोष व्रत, ओणम

09 सितंबर,शुक्रवार- अनंत चतुर्दशी, गणपति बप्पा विसर्जन

10 सितंबर, शनिवार- पितृ पक्ष आरंभ, श्राद्ध प्रारम्भ, पूर्णिमा व्रत

11 सितंबर, रविवार- आश्विन माह आरंभ

18 सितंबर,शनिवार- जीवित पुत्रिका व्रत

21 सितंबर, बुधवार- इंदिरा एकादशी

23 सितंबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत

25 सितंबर, रविवार- सर्वपितृ अमावस्या, श्राद्ध समाप्त, मासिक शिवरात्रि

26 सितंबर, शुक्रवार- शारदीय नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना, महाराजा अग्रसेन जयंती

29 सितंबर,गुरुवार- विनायक चतुर्थी

सितंबर माह में होने वाले ग्रह गोचर

8 सितंबर, गुरुवार- बुध अस्त

17 सितंबर, शनिवार- सूर्य का कन्या राशि में गोचर

24 सितंबर, शनिवार- शुक्र का कन्या राशि में गोचर 

यह भी पढ़िए: Dream Science: क्या आपने महिला के साथ नहाने का सपना देखा? जानें क्या है इसका अर्थ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़