Shardiya Navratri 2024 Mantra: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के लिए करें इस मंत्र का जाप, हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति

Shardiya Navratri 2024 Maa Shailputri Mantra: नवरात्रि के पहले दिन आपको मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन आपको मां शैलपुत्री के लिए मंत्र का जाप किया जाता है. उनके लिए आप आरती भी कह सकते हैं, ताकि आपकी मनोकामना पूरी हो.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 3, 2024, 08:18 AM IST
  • नवरात्रि की शुरुआत आज से शुरू हुई
  • पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित
Shardiya Navratri 2024 Mantra: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री के लिए करें इस मंत्र का जाप, हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली: Shardiya Navratri 2024 Mantra: आज से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है. अब 9 दिन तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी. उन्हें प्रसन्न करने के लिए मंत्रों का जाप भी किया जाएगा. आइए जानते हैं कि पहले दिन कौनसे मंत्र का जाप करना है.

माता शैलपुत्री का स्वरूप (Maa Shailputri)
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री के स्वरूप को पूजा जाएगा. माता शैलपुत्री का वरण श्वेत यानी सफेद माना जाता है. माता शैलपुत्री सफेद रंग के वस्त्र धारण करती हैं. उनकी सवारी वृषभ (बैल) होता है. माता के दाएं हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल होता है. माता शैलपुत्री को पहली आदिशक्ति कहा जाता है. 

शैलपुत्री के नाम का अर्थ
बता दें कि देवी पार्वती को ही मां शैलपुत्री के नाम से जाना जाता है. यहां पर शैल का शब्द का अर्थ पर्वत है. पर्वतराज हिमालय के यहां जन्म लेने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा जाता है.

इस रंग के कपड़ों को पहने
ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के पहले दिन स्वास्थ्य की शक्ति प्रवाहित होती है. माता शैलपुत्री की पूजा करने से बुरा प्रभाव दूर होगा. ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां के भक्तों को पीले रंग के कपड़े धारण करने चाहिए. पूजा करते समय मां की उपासना लाल फूलों से करें. मां शैलपुत्री को गाय के दूध से बना शुद्ध घी अर्पित करें. 

मां शैलपुत्री की करते समय ये पूजा मंत्र कहें (Maa Shailputri Mantra)
ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
या देवी सर्वभूतेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

मां शैलपुत्री की आरती (Maa Shailputri Puja Aarti)
शैलपुत्री मां बैल असवार. करें देवता जय जयकार.
शिव शंकर की प्रिय भवानी. तेरी महिमा किसी ने ना जानी

पार्वती तू उमा कहलावे. जो तुझे सिमरे सो सुख पावे. 
ऋद्धि-सिद्धि परवान करे तू. दया करे धनवान करे तू. 

सोमवार को शिव संग प्यारी. आरती तेरी जिसने उतारी. 
उसकी सगरी आस पुजा दो. सगरे दुख तकलीफ मिला दो. 

घी का सुंदर दीप जला के. गोला गरी का भोग लगा के. 
श्रद्धा भाव से मंत्र गाएं. प्रेम सहित फिर शीश झुकाएं. 

जय गिरिराज किशोरी अंबे. शिव मुख चंद्र चकोरी अंबे.  
मनोकामना पूर्ण कर दो. भक्त सदा सुख संपत्ति भर दो. 

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ये भी पढ़ें- Happy Navratri 2024 Wishes: नवरात्रि के पहले दिन को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़