Today's Panchang: वैशाख माह में ग्रहों का बन रहा है बड़ा विचित्र संयोग, जानें आज का पंचांग

वैशाख माह में ग्रहों का विचित्र संयोग बन रहा है. इस कारण मीन राशि में गुरु स्वग्रही हो जाते है और शुक्र...

Written by - Acharya Vikramaditya | Last Updated : Apr 25, 2022, 07:36 AM IST
  • वैशाख में ग्रहों का बन रहा है विचित्र संयोग
  • जानें आज का शुभ मुहूर्त और पंचांग
Today's Panchang: वैशाख माह में ग्रहों का बन रहा है बड़ा विचित्र संयोग, जानें आज का पंचांग

नई दिल्ली: Today Panchang: आज वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और दिन सोमवार है. नक्षत्र घनिष्ठा नक्षत्र और महत्वपूर्ण योग शुक्ल योग है. आज का शुभ मुहूर्त- 11.59 बजे से 12.50 बजे तक है वहीं राहु काल- 07.37 बजे से 09.13 बजे तक है. चन्द्रमा का कुंभ राशि पर संचरण हो रहा है. 

त्योहार
वैशाख के मास में ग्रहों का बड़ा विचित्र प्रकार का योग बनाने जा रहा है जो 16 मई तक रहेगा. गुरु शुक्र दोनों शक्ति संपन्न होने जा रहे है, मीन राशि में गुरु स्वग्रही हो जाते है और शुक्र उच्य के हो जाते हैं. दोनों का ये योग विश्व को दो अलग अलग रास्तो पर डालेगा, अर्थात विश्व दो धड़ों में बंट सकता है. अकाल के योग बन सकते है. लोग आपस में लड़ते झगड़ते दिखेंगे, शांति स्थापित करने के प्रयास तो होंगे पर अंतरष्ट्रीय स्थिति तनाव पूर्ण रहेंगी. आतंकी कुछ नया उपद्रव कर सकते हैं.

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
आज सायंकाल एक छोटे से मिट्टी के पात्र में तीन तरह के अनाज को रखकर उसमें दुर्वा और एक सिक्का डालकर ढक्कन से ढंककर उसे सुनसान जगह पर रख दें. उसके बाद उसपर एक सरसो के तेल का दीपक प्रज्जलित करते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें. वापस लौटते समय मुड़कर नहीं देखें.

क्या काला धागा है सबके लिए हितकारक

प्रश्न- बोकारो से सतोष कुमार लिखते हैं कि क्या काला धागा पहनने के नुकसान भी होते हैं.
उत्तर- ज्योतिष की दृष्टि से काला धागा शनि का प्रतीक माना जाता है. लोग नजर और टोटका को उतारने के लिए काला धागा का प्रयोग करते हैं. लेकिन हर व्यक्ति को उसके मौलिक ग्रह के अनुसार काला धागा शूट नहीं करता है. इसके धारण करने से नकारात्मक परिणाम उसके उपर दिखने लगते हैं. विशेषकर मेष राषि, वृष राशि और सिंह राशि को काला धागा नहीं पहनना चाहिए. मेष का स्वामी सूर्य है, वृष का स्वामी मंगल है और सिंह राशि का भी स्वामी सूर्य हैं. इन जातकों को काला धागा पहनने से बचना चाहिए. इन जातकों को काला धागा लाभ प्रदान करने की जगह नुकसान पहुंचाने लगेगा.

ये भी पढ़ें- इस राशि वालों को धन, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी, जानें अपना राशिफल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़