नई दिल्लीः Tulsi Vivah: तुलसी विवाह कब होगा? तिथि की वजह से लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति है कि तुलसी विवाह 12 नवंबर को होगा या 13 नवंबर को? ऐसे में जानिए तुलसी विवाह का पर्व कब मनाया जाएगा और इस दिन कौन-कौन से योग बन रहे हैं.
कब होता है तुलसी विवाह
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर तुलसी विवाह होता है. इस दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से तुलसी विवाह कराया जाता है. तुलसी विवाह कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर प्रदोष काल में सायंकाल में करवाया जाता है.
किस दिन कराएं तुलसी विवाह
इस बार कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि शाम 4.04 बजे से शुरू हो रही है और इसका समापन 13 नवंबर को दोपहर 1.01 बजे होगा. प्रदोष काल के समय तुलसी विवाह कराया जाता है इसलिए तुलसी विवाह 12 नवंबर को होगा. 12 नवंबर को तुलसी विवाह प्रदोष काल में शाम 5.29 बजे से 7.53 बजे तक करवाया जा सकता है.
तुलसी विवाह कराना शुभ
माना जाता है कि तुलसी विवाह संपन्न कराने से घर-परिवार में सुख-शांति रहती है और दांपत्य जीवन सुखी रहता है. यही नहीं जिनकी लंबे समय से किन्हीं वजहों के कारण शादी नहीं हो पा रही है उनके लिए तुलसी विवाह कराना शुभ होता है.
कब है देवउठनी एकादशी
तुलसी विवाह पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, हर्षण योग और वज्र योग लग रहा है. तुलसी विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ करवाया जाता है. 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी का व्रत भी किया जाएगा. माना जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी काफी प्रिय हैं और उनके बिना विष्णु भगवान की पूजा पूरी नहीं होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
यह भी पढ़िएः Chhath Puja Arghya Time 2024: छठ पूजा पर संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त कितने बजे? अपने शहरों के हिसाब से जानें टाइमिंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.