Astro Tips: कार खरीदने का सपना नहीं हो रहा पूरा? तो शनिवार को करें ये आसान उपाय
Astro Tips: क्या आप कार खरीदना चाहते है, लेकिन लाख प्रयास करने के बाद भी इसमें किसी न किसी तरह की अड़चन पैदा हो जा रही है. ज्योतिश शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय करने से वाहन खरीदने में आ रही अड़चन दूर हो सकती है.
नई दिल्लीः Astro Tips हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो. इसके लिए व्यक्ति कई तरह से प्रयास करता है बावजूद इसके कोई न कोई अड़चन आ जाती है. कई बार लोन अप्रूव होने में देरी हो जाती है तो कोई बार बचत किया हुआ पैसा किसी अन्य काम में खर्च हो जाता है. ज्योतिश शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय करने से वाहन खरीदने में आ रही अड़चन दूर हो सकती है.
इस उपाय से कार लेने की इच्छा होगी पूरी
उदयपुर के यश ने पूछा है कि वो अपनी कार लेना चाहते हैं, लेकिन बैंक से लोन अप्रूव नहीं हो पा रहा है. क्या करें? इस पर आचार्य विक्रमादित्य कहते हैं कि आपकी कुंडली में शनि में गुरु का अंतर चल रहा है. ऐसे में आपको शनि के निमित्त कुछ खास उपाय करने होंगे. एक तो आप प्रतिदिन शनि मंत्र का जप करें. दूसरा शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी इच्छा अवश्य पूरी होगी.
घर की दहलीज नहीं होनी चाहिए खंडित
घर में हर कोई सुख समृद्धि चाहता है. लोग चाहते हैं कि उनके घर में सौभाग्य बरसे. इसके पीछे वास्तु का बड़ा योगदान रहता है, लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है कि वास्तु की पूरी विधि दो ऊर्जाओं पर टिकी हुई है. एक सकारात्मक और दूसरी नकारात्मक ऊर्जा है. घर/भवन से नकारात्मक ऊर्जा को निकाला जाता है और सकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने का उपाय किया जाता है. ऐसे में घर में सकारात्मक ऊर्जा हमेशा बनी रहे इसलिए एक चीज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. दरअसल, घर के मुख्य द्वार की दहलीज कभी खंडित नहीं होनी चाहिए. यह एक तरह का वास्तु दोष है. ऐसा होने से परिवार में समस्याएं बनी रहती हैं और नकारात्मक परिणाम सामने आते हैं.
कुंडली में गुरु मकर राशि में नीच होने पर होती हैं ये दिक्कतें
वहीं, हाथरस से जयेंद्र कहते हैं कि उनका बेटा उनसे दूर हो गया है. उनकी बात नहीं सुनता है. उन्हें और अपने बीवी-बच्चों को छोड़ कर अलग रहने लगा है. ऐसे में वह जानना चाहते हैं कि क्या उपाय करें. इस पर आचार्य बताते हैं कि देखिए आपकी और आपके बेटे की कुंडली हमने देखी है. बेटे की कुंडली गुरु मकर राशि में होने के चलते नीच हो गए हैं. यही कारण है कि वो अपने परिवार से ही दूर हो गया है. आप प्रत्येक गुरुवार को बेटे के नाम से गाय को भिगोयी चने की दाल खिलाएं. साथ ही गाय के कूबड़ पर हाथ फेरें. चिंता ना करें जल्द ही सब सामान्य होने लगेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़िए- Swapna Shastra: सपने में खुद को देखा है ऐसे तो समझ लीजिए आप होने वाले हैं बीमार, रहें सावधान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.