निर्भया के गुनहगारों की फांसी का रास्ता साफ, 20 मार्च सुबह 5:30 बजे मिलेगा इंसाफ
निर्भया के दोषियों को फांसी पर चढ़ने से अब कोई नहीं बचा सकता है, क्योंकि गुनहगारों की फांसी का रास्ता अब बिल्कुल साफ हो गया है. कोर्ट ने उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें फांसी टालने की मांग की गई थी.
नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों की फांसी का रास्ता साफ हो गया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों की उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें कानूनी विकल्प बचे होने का हवाला देकर फांसी टालने की मांग की थी. ऐसे में कल सुबह साढ़े 5 बजे गुनहगारों को फांसी के फंदे से लटकने से कोई नहीं बचा सकता है.
निर्भया के गुनहगारों की फांसी का रास्ता साफ
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी का रास्ता साफ कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आज दोषी पवन और मुकेश की अलग-अलग अर्जियों को खारिज कर दिया था. एक दोषी ने क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी. दूसरे दोषी ने राष्ट्रपति से खारिज दया याचिका को चुनौती दी थी.
दोषियों के वकील AP सिंह ने काफी तिकड़मबाजी की. एपी सिंह ने फैसले के बाद कहा कि "उन्हें भारत-पाकिस्तान सीमा पर भेज दें, उन्हें डोकलाम भेज दें, लेकिन उन्हें फांसी न दें. वे देश की सेवा के लिए तैयार हैं. मैं इस संबंध में एक हलफनामा दायर कर सकता हूं" इससे पहले वकील एपी सिंह ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट में सब काम बंद है, कोरोना वायरस की वजह से अभी मास्क की जरूरत है. ना कि फांसी की रस्सी की. इसलिए फांसी की सजा पर रोक लगाई जाए.
निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों की फांसी में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है लेकिन दोषी अभी भी तिकड़म लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. चारों दोषियों ने फांसी रुकवाने के लिए फिर एक चाल चली थी. दोषियों ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी, जिसमें फांसी रुकवाने की मांग की गई थी. लेकिन, इस अर्जी को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया.
वहीं निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा ने दावा किया है कि मुझे पूरा यकीन है कि सभी चार दोषियों को शुक्रवार की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी. वहीं निर्भया की मां ने कहा, कोर्ट में पवन का आखिरी दांव फेल हुआ. कल चारों दोषियों को फांसी की सजा होनी है.
इसे भी पढ़ें: निर्भया मामलाः फांसी में बचे कुछ घंटे, अक्षय के अलावा बाकियों ने की घरवालों से मुलाकात
यानी निर्भया के चारों गुनहगारों की फांसी का रास्ता साफ हो गया है. दोषी पवन की क्यूरेटिव याचिका और मुकेश की अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी, तो वहीं पटियाला हाउस कोर्ट ने भी ये साफ कर दिया है कि कल सुबह 5.30 बजे होगी फांसी.
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ बोले 'नहीं साबित करूंगा बहुमत', सुप्रीम कोर्ट में जमकर हुए सवाल जवाब
इसे भी पढ़ें: इस तरह दी जायेगी निर्भया के गुनहगारों को कल शुक्रवार को फांसी