नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) 16 दिसंबर को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस एस ए बोबडे (Chief Justice), जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली को बचाने के लिए याचिका
दरअसल, पिछले हफ्ते किसान आंदोलन के चलते बंद दिल्ली की सीमाओं को खोलने के लिए कानून के छात्र ऋषभ शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता का कहना है कि शाहीन बाग (Shaheen Bagh) फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रदर्शन प्रशासन की तरफ से तय जगह पर होना चाहिए और सड़क बाधित नहीं की जा सकती, इसलिए लोगों को तय जगह पर भेजा जाए. कोविड से जुड़े निर्देशों का पालन भी करवाया जाए.


याचिका में दिल्ली-NCR में कोरोना के खतरे को देखते हुए किसान प्रदर्शन को हटाने की मांग की गई है. याचिका में दिल्ली के सभी बॉर्डर को खोलने के लिए संबंधित ऑथारिटी को निर्देश देने की मांग की गई है.याचिका में कहा गया है कि किसानों के इतनी बड़ी संख्या में जमा होने से कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रैड का खतरा और बढ़ गया है, इस लिए इनको तुरंत हटाया जाना चाहिए.


आपातकालीन सेवाएं प्रदर्शन से प्रभावित
याचिका में ये भी कहा गया है कि प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़क बंद कर दिया है जिससे एमरजेंसी व मेडिकल सर्विस भी प्रभावित हुई है और दिल्ली में बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए लोग दिल्ली आते हैं जिनको दिक्कत हो रही है. याचिका में कहा गया है कि 26 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने किसानो को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए बुराड़ी निरंकारी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत दिया था जिसको किसानों ने ठुकरा दिया था.


अब देश की सर्वोच्च अदालत 16 दिसंबर को इस मामले पर अपना नजरिया रखेगी. 


ये भी पढ़ें- किसानों से जुड़ी है देश की समृद्धि


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234