PM Modi का ऐलान, 'जब देश का किसान समृद्ध होगा तो देश भी समृद्ध होगा'

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने FICCI की सालाना आम बैठक में किसान आंदोलन पर बड़ा ऐलान किया है. देश के अन्नदाताओं को लेकर पीएम ने ये टिप्पणी की है कि 'जब देश का किसान समृद्ध होगा तो देश भी समृद्ध होगा.' इस खास रिपोर्ट में PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें पढ़िए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 12, 2020, 04:22 PM IST
  • FICCI के सम्मेलन में बोले प्रधानमंत्री
  • 'किसानों के हित के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध'
  • 'हमारा लक्ष्य है कि देश का किसान समृद्ध हो'
PM Modi का ऐलान, 'जब देश का किसान समृद्ध होगा तो देश भी समृद्ध होगा'

नई दिल्ली: FICCI की सालाना आम बैठक में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किसानों (Farmers) को लेकर कई बड़ा ऐलान किया. उन्होंने मुश्किल वक्त में भारत को मजबूत करने का श्रेय किसानों को देते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों (Agriculture bill) से किसानों को नए विकल्प और बाजार मिलेंगे. 

PM मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

1). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "सरकार किसानों के हित के लिए पूरी तरह है. नए कृषि कानूनों से किसानों को नए विकल्प और बाजार मिलेंगे. संकट से हमने बहुत कुछ सीखा है. भारत ने कोरोना वायरस से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों की जान बचाई."

इसे भी पढ़ें: CAA और NRC का मुद्दा फिर से उभर सकता है देश में

2). उन्होंने कहा कि "हम लोगों ने 20-20 के मैच में तेजी के साथ बहुत कुछ बदलते देखा है, लेकिन 2020 के इस वर्ष ने सभी को मात दे दी है. इस साल कई उतार-चढ़ाव आए हैं और जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं और COVID महामारी के बारे में सोचते हैं, तो शायद हमें यकीन न हो. एक अच्छा शगुन यह है कि रिकवरी की गति अच्छी है. आर्थिक संकेतक आज आशाएं बढ़ा रहे हैं. कठिन समय के दौरान देश ने बहुत कुछ सीखा है और इसने हमारी आकांक्षाओं को और भी मजबूती प्रदान की है. इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे उद्यमियों, हमारे युवाओं, हमारे किसानों और सभी भारतीयों को जाता है."

3). PM ने बोला कि "एग्रीकल्चर सेक्टर और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ़ूड प्रोसेसिंग हो, स्टोरेज हो, कोल्ड चैन हो इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं. अब है सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं. इन रिफॉर्म्स के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे, नए विकल्प मिलेंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा. इन सबसे कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश होगा. इन सबका सबसे ज्यादा फायदा मेरे देश के किसान को होने वाला है."

4). पीएम मोदी ने बोला कि "पीएम-वाणी योजना के तहत देशभर में सार्वजनिक WiFi Hotspot का नेटवर्क तैयार किया जाएगा. इससे गांव-गांव में कनेक्टिविटी का व्यापक विस्तार होगा. मेरा आपसे आग्रह है कि रूरल और सेमी रूरल क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी की इन प्रयासों में भागीदार बनें. ये निश्चित है कि 21वीं सदी के भारत की ग्रोथ को गांव और छोटे शहर ही सपोर्ट करने वाले हैं. आप जैसे entrepreneurs को गांव और छोटे शहरों में निवेश का मौका बिल्कुल नहीं गंवाना चाहिए."

इसे भी पढ़ें: Farmer Protest: अन्नदाताओं के आंदोलन का 17वां दिन, देखिए पल-पल का अपडेट LIVE

5). प्रधानमंत्री ने कहा कि "देश के कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए बीते वर्षों में तेजी से काम किये गए है. उससे भारत का एग्रीकल्चर सेक्टर पहले से कहीं अधिक वाइब्रेंट हुआ है. आज भारत के किसानों के पास अपनी फसल मंडियों के साथ ही बाहर भी बेचने का विकल्प है. आज भारत मे मंडियों का आधुनिकीकरण तो हो ही रहा है, किसानों को डिजिटल प्लेटफार्म पर फसल बेचने और खरीदने का भी विकल्प दिया है."

6). उन्होंने साफ-साफ शब्दों में ये कहा कि "इन सारे प्रयासों का लक्ष्य यही है कि किसानों की आय बढ़े, देश का किसान समृद्ध हो. जब देश का किसान समृद्ध होगा तो देश भी समृद्ध होगा."

7). नरेंद्र मोदी ने कहा कि "वैश्विक महामारी के दौरान अपने अधिकांश नागरिकों को बचाने वाला देश अन्य सभी क्षेत्रों में पुनर्जन्म करने में सक्षम है. भारत ने जान बचाने को प्राथमिकता दी और दुनिया परिणाम देख रही है. पूरे देश ने महामारी से लड़ने में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. भारत का निजी क्षेत्र न केवल हमारी घरेलू जरूरतों को पूरा कर सकता है, बल्कि अपने लिए एक वैश्विक छवि भी बना सकता है. आत्मनिर्भर भारत AatmaNirbhar Bharat अभियान भारत में गुणवत्ता वाले उत्पादों को बनाने और भारतीय उद्योगों को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एक दृष्टि है."

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बीस लाख किसानों को मिलेंगे मुफ्त बीज, योगी सरकार की नई घोषणा

8). कोरोनो पर उन्होंने कहा कि "इस महामारी के समय भारत ने अपने नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, ज्यादा से ज्यादा लोगों का जीवन बचाया. आज इसका नतीजा देश भी देख रहा है और दुनिया भी देख रही है."

9). PM मोदी ने कहा कि "पिछले छह वर्षों में भारत ने देखा है कि एक निर्णायक सरकार सारी शक्ति को अपने पास नहीं रखना चाहती है. इस दृष्टिकोण ने बहुत ही खराब स्थिति पैदा कर दी थी. इसके बजाय, सही सरकार चाहती है कि सभी हितधारक अपने सभी प्रतिभाओं का उपयोग करें और योगदान दें."

10). प्रधानमंत्री ने कहा कि "भारत ने जिस तरह बीते कुछ महीनों में एकजुट होकर काम किया, नीतियां बनाई, निर्णय लिए हैं, स्थितियों को संभाला है. उसने पूरी दुनिया को चकित करके रख दिया है. पिछले 6 वर्षों में भारत ने भी ऐसी ही सरकार देखी है, जो सिर्फ और सिर्फ 130 करोड़ देशवासियों के सपनों को समर्पित है. जो हर स्तर पर देशवासियों को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है."

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़