UP के माफियाओं पर योगी का हंटर, बदन सिंह बद्दो की अय्याशी का हिसाब

बदन सिंह बद्दो नाम का एक गैंगस्टर, जिसे उम्रकैद की सज़ा हो चुकी है. जो एक या दो नहीं बल्कि 40 संगीन मामलों आरोपी है. उसके खिलाफ योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. अब उसकी संपत्तियों पर कुर्की कार्रवाई शुरू हो गई है. सिर्फ बद्दो ही नहीं बल्कि यूपी के सभी माफियाओं की लिस्ट तैयार हो चुकी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 8, 2020, 07:40 AM IST
  • 2.5 लाख का इनामी है गैंगस्टर
  • बद्दो के घर को पुलिस ने किया कुर्क
  • जो है अय्याशों का अय्याश
  • नाम है उसका बदन सिंह बद्दो
UP के माफियाओं पर योगी का हंटर, बदन सिंह बद्दो की अय्याशी का हिसाब

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपराधियों और माफियाओं को सबक सिखाने में जुटी हुई है. CM योगी के एक्शन से गुंडों में खलबली मच गई है. यूपी के माफिया बाप-बाप करने लगे हैं. इस बीच कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो पर योगी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है.

भू माफियाओ पर योगी का हंटर

मेरठ में योगी सरकार आज बदन सिंह बद्दो की अचल सम्पत्तियों पर कुर्क की कार्रवाई कर रही है. बता दें, कुख्यात गैंगस्टर बद्दो 20 महीने से फरार है. अदालत से मिले आदेश के बाद मेरठ में इस कार्रवाई की जा रही है. खास बात ये दिखी कि माफिया बदन सिंह बद्दो के घर को पुलिस ने कुर्क किया जा रहा और ढोल बजाकर उसके इलाके में मुनादी दी गई.

आपको बता दें, ब्रह्मपुरी इलाके में बद्दो का कीमती शाही बंगला है, करोड़ों के बंगले की पुलिस ने कुर्की की.

अय्याशों का अय्याश है बद्दो

हमेशा स्टाइल में रहनेवाला बदन सिंह बद्दो कभी मेरठ में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था, फिर उसने शराब की तस्करी करनी शुरू की और जरायम की दुनिया में आमद होने के लिए उसने अपनी पहचान खुद बनाई. लूट डकैती के साथ ही साथ उसने तमाम हत्याओं को अंजाम दिया.

1996 में वकील विरेंद्र सिंह की हत्या, 2011 में मेरठ ज़िला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर का मर्डर, 2012 में केबल संचालक पवित्र मैत्रे की हत्या.. बदन सिंह बद्दो यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहा था. वकील की हत्या के जुर्म में उसे 2017 में उम्र कैद की सज़ा हुई, लेकिन महज़ 17 महीने सलाखों के पीछे रहने के बाद वो फरार हो गया.

बदन सिंह बद्दों को कई बार अदालत में पेश किया गया, हर बार वो मुस्कुराता हुआ अदालत आता और मुस्कुराता हुआ चला जाता, कई बार उसने अदालत से पेरोल की गुहार लगाई, अदालत ने उसकी एक ना सुनी. फिर उसने जेल से भागने की प्लानिंग बनाई जिसे अंजाम तब दिया गया जब उसे 28 मार्च 2019 को फतेहगढ़ की जेल से गाज़ियाबाद की अदालत में पेशी के लिए लाया गया.

बद्दों ने पुलिस वालों से की साठगांठ

बद्दों ने पुलिस वालों से साठगांठ की और मेरठ के रास्ते वापस चलने को राज़ी किया. रास्ते में मुकुट महल होटल पहुंचकर उसने पुलिसवालों को अय्याशी कराई. दरअसल, इस होटल में बदन सिंह का भी शेयर है. पुलिस वालों को शराब पिलाकर बदन सिंह बद्दो खुद एक लग्ज़री कार में सवार होकर फरार हो गया.

40 संगीन मामलों में आरोपी और हत्या के मामले का सज़ायाफ्ता मुजरिम फरार हो गया, पुलिस 15 महीनों से उसकी तलाश कर रही है लेकिन उसका अब तक पता नहीं है. लेकिन एक ना एक दिन कानून की अदालत में बदन सिंह बद्दो का भी पूरा हिसाब होगा.

भू माफियाओं की लिस्ट तैयार

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के एक-एक माफियाओं की लिस्ट तैयार है. बदन सिंह बद्दो ही नहीं, बल्कि यूपी के सभी माफिया और गुंडों का कच्चा-चिट्ठा तैयार हो चुका है. एक-एक करके सभी अपराधियों का पूरा हिसाब होगा. भू-माफियाओं पर योगी के हंटर पर एक्सक्लूसिव लिस्ट हमारे पास है. आप खुद ही देख लीजिए..

बब्लू श्रीवास्तव
संजीव जीवा
सलीम, सोहराब, रुस्तम
मुनीर
खान मुबारक
आकाश जाट, शामली
सरूरपुर, मेरठ
योगेश भदौरा, मेरठ
अजीत उर्फ हप्पू, बागपत
सुशील मुज, मुजफ्फरनगर
अमित कसाना, गाज़ियाबाद
सुंदर भाटी
अनिल दुजाना
सिघराज भाटी
अंकित गुर्जर
बृजेश सिंह, वाराणसी
सुभाष सिंह
ध्रुव कुमार सिंह, आजमगढ़
उमेश राय, गाजीपुर
त्रिभुवन सिंह, गाजीपुर
बदन सिंह बद्दो
लल्लू यादव, लखनऊ
अजय सिंह सिपाही, अम्बेडकर
रमेश सिंह काका
रामु द्विवेदी, देवरिया
बच्चा पाशी, प्रयागराज
राजेश यादव, प्रयागराज
अब्बास अंसारी, मुख्तार अंसारी का लड़का

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़