विकास दुबे को राजनीतिक संरक्षण देने वालों की अब खैर नहीं
अब कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को राजनीतिक संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है. इसके अलावा विकास पर इनाम बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है..
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों ने पुलिसकर्मियों को साजिश का शिकार बना दिया और बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मी बलिदान हो गए. इस बीच हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर इनाम बढ़ा दिया गया है और उसके राजनीतिक संरक्षण पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज हो गई है.
विकास दुबे को किसने दिया संरक्षण?
विकास दुबे को राजनीतिक संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिए जानकारी जुटाने के निर्देश दिया है.
अब विकास दुबे के सियासी आकाओं पर भी शिकंजा कसा जाएगा. सीएम योगी ने विकास को संरक्षण देने वाले नेताओं और अधिकारियों के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए. आपको बता दें खुफिया विभाग विकास दुबे के सियासी कनेक्शन को खंगालने में जुट गया है.
विकास दुबे को सुरक्षा देने वाले सभी पार्टियों के नेताओं मंत्रियों और अधिकारियों के नाम की लिस्ट भी तैयार होगी. साथ ही खुफिया विभाग जिन नेताओं के संबंध विकास दुबे से रहे हैं उन सब का ब्यौरा इकठ्ठा कर रहा है.
विकास पर अब 1 लाख रुपये का इनाम
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर इनाम बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे पहले विकास पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था. अपराधी विकास दुबे को ढूंढने का सिलसिला तेज होता जा रहा है. लेकिन देखना होगा कि वो कानून के हत्थे कब चढ़ता है.
इसे भी पढ़ें: कानपुर में दोबारा हुई थी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बाल-बाल बचे थे SSP और IG
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी जुटाने के निर्देश दिये तो अब अब कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को राजनीतिक संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है. देखना होगा कि विकास दुबे का कौन-कौन से सियासी कनेक्शन सामने आते हैं.
इसे भी पढ़ें: विकास दुबे ने दो दिन पहले ही निलंबित SO विनय तिवारी की पिटाई की थी, फिर क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें: बहुत बड़ा खुलासा: पुलिस की दबिश से पहले विकास के पास थाने से आया था फोन