भाजपा से जुड़ी ये बॉलीवुड अदाकारा पिता के इलाज के लिए अपने फैंस से मांग रही है मदद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2543888

भाजपा से जुड़ी ये बॉलीवुड अदाकारा पिता के इलाज के लिए अपने फैंस से मांग रही है मदद

Payal Rohtagi Crowd Funding: पायल रोहतगी बॉलीवुड की एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिलहाल उनकी हालत खराब है. उनके पिता को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है. इसलिए वह लोगों से माली मदद मांग रही हैं.

भाजपा से जुड़ी ये बॉलीवुड अदाकारा पिता के इलाज के लिए अपने फैंस से मांग रही है मदद

Payal Rohtagi Crowd Funding: एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने हाल ही में अपने फैंस से एक अपील की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनका परिवार पैसों की दिक्कत से जूझ रहा है. पायल रोहतगी ने अपने फैंस से अपील की है कि वह उनके पिता की पैसों से मदद करें.

पायल ने इलाज के लिए मांगे पैसे
पायल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक बेहद लंबी पोस्ट लिखी. उन्होंने लिखा कि मैंने बहुत सोच समझ कर सोशल मीडिया पर ये पोस्ट करने का फैसला किया है. उन्होंने लिखा कि हमारे देश में इलाज काफी महंगा है और मिडिल क्लास के कम पैसे हैं. उन्होंने लिखा कि मेरे पिता ने सोचा था कि वह जिस बीमा कंपनी को हर महीने पैसे दे रहे हैं वह उनके इलाज का पैसा देगा लेकिन उन्होंने नहीं दिया.

बीमा कंपनी ने नहीं दिए पैसे
पायल ने लिखा कि सीनियर सिटीजन के लिए चिकित्सा बीमा प्रीमियम बहुत ज्यादा है, लेकिन जब इलाज के लिए पैसे नहीं मिलते हैं तो यह बहुत दुखद. उन्होंने लिखा कि पिता ने हमसे ये गुरारिश की कि मैं अपनी दिक्कत को लोगों से बताऊं. पायल ने कहा कि मेरे पिता को दान की जरूरत है. पायल ने कहा कि मैं अपने फैंस से कहना चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा दान करें.

यह भी पढ़ें: Mamata Kulkarni Photos: 24 साल बाद भारत लौटीं ममता; देखें बेहतरीन तस्वीरें

पिता को कौन सी बीमारी हैं?
पायल ने आगे बताया कि उनके पिता सीनियर सिटीजन हैं. वह साल 2018 से प्रोस्टेट कैंसर से, 2006 से सिकुड़ते फेफड़े से और 2008 से ऑस्टियोपोरोसिस से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपने पिता के डॉक्यूमेंट भी अटैच किए हैं. उन्होंने कहा कि मेल पर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है. 

 

कौन हैं पायल रोहतगी?
आपको बता दें कि पायल रोहतगी 2008 में रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतियोगी थीं. साल 2022 में, उन्होंने एएलटी बालाजी के रियलिटी टेलीविजन शो 'लॉक अप' में भाग लिया और उपविजेता बनीं. इस शो की मेजबानी अभिनेत्री कंगना रनौत ने की और पायल ने इस दौरान अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. रोहतगी "36 चाइना टाउन", "अग्ली और पगली" और इरफान खान की "दिल कबड्डी" जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं. पायल भाजपा सरकार की समर्थक हैं. अगर कोई भाजपा सरकार की आलोचना करना करता है तो उस पर टीका टिप्पणी करती हैं.

Trending news