Bank Employees News: बैकों की कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC) के अनुसार, बैंक कर्मचारियों को दिसंबर में 5-दिवसीय कार्य सप्ताह मिलने की संभावना नहीं है और अधिकारियों का संगठन जल्द ही इस संबंध में आंदोलन शुरू कर सकता है. बताया गया कि अभी तक बैंक कर्मचारियों के लिए 5-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने के लिए सरकार की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है.
news18.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ के महासचिव रूपम रॉय ने बताया, 'हम जल्द ही आंदोलन शुरू करने की योजना को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं. हमने UFBU के अपने सहयोगी यूनियनों/एसोसिएशनों को भी आंदोलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. अभी तक, सरकार की ओर से पांच-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने के बारे में कोई संकेत नहीं मिला है.'
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) नौ बैंक यूनियनों का एक छत्र निकाय है. इसमें AIBEA, AIBOC, NCBE, AIBOA, BEFI, INBEF, INBOC, NOBW और NOBO आते हैं.
जब इंफोसिस के चेयरमैन एन आर नारायण मूर्ति और ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल जैसे उद्योगपतियों द्वारा काम के घंटे बढ़ाने की वकालत करने के बारे में पूछा गया, तो रॉय ने जवाब दिया, 'ये निजी राय है. ऐसे समय में जब वैश्विक रुझान काम के घंटे कम करने और काम के सप्ताह को छोटा करने की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे दावों का समर्थन करने के लिए कोई साक्ष्य-आधारित अध्ययन नहीं है. मुझे नहीं लगता कि सरकार इन व्यक्तिगत दृष्टिकोणों से प्रभावित होगी.'
क्या है बैंक कर्मचारियों की मांग?
बैंक कर्मचारी 5-दिवसीय कार्य सप्ताह (हफ्ते में 5 डे वर्किंग) की मांग कर रहे हैं और लंबे समय से यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय से अंतिम मंजूरी के लिए लंबित है. इस संबंध में भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और कर्मचारी यूनियनों के बीच एक समझौते को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है.
बैंक कर्मचारी यूनियनों ने आश्वासन दिया है कि 5-दिवसीय कार्य सप्ताह से ग्राहक सेवा के घंटों में कमी नहीं आएगी. इसे सुनिश्चित करने के लिए, कार्य समय को लगभग 40 मिनट तक बढ़ाने के लिए समय में भी संशोधन किया जाएगा.
वर्तमान में, बैंक शाखाएं दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहती हैं. बैंक यूनियनें 2015 से सभी शनिवार और रविवार को छुट्टी की मांग कर रही हैं. 2015 में हस्ताक्षरित 10वें द्विपक्षीय समझौते के तहत, RBI और सरकार ने IBA के साथ सहमति व्यक्त की और दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश घोषित किया था.
ये भी पढ़ें- फडणवीस CM, अजित पवार डिप्टी सीएम; महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया पेश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.