नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में विकास दुबे ने कथित सरेंडर कर दिया. ऐसा लगता है कि सरेंडर के ड्रामे की पटकथा विकास दुबे ने लिखी. पूछताछ में विकास दुबे का बडा कबूलनामा सामने आया है.


अपराधी विकास दुबे ने किया अपना जुर्म कबूल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक उसने पुलिस को बताया है कि  एनकाउंटर के बाद पुलिसवालों की हत्या कर उनके शव को जलाना चाहता था. विकास ने बताया कि कुएं के पास 5 पुलिसवालों के शव रखे थे ताकि उन्हें एक साथ जला सके. आग लगाने के लिये घर में गैलनों में तेल रखा गया था. एक पचास लीटर के गैलन में तेल से जलाने का इरादा था, लेकिन लाशें इकट्टठा करने के बाद उसे मौका नहीं मिला. फिर वो फरार हो गया.


चौबेपुर थाने के साथ दूसरे थानों में भी पुलिसवाले मददगार- सूत्र
विकास का कबूलनामा, सीओ देवेंद्र मिश्र से नहीं बनती थी- सूत्र
विकास दुबे ने बताया, सीओ देवेंद्र मिश्र ने दी थी चेतावनी- सूत्र
विकास दुबे का दावा, मेरे साथियों ने सीओ देवेंद्र मिश्र की हत्या की- सूत्र


सरेंडर के बाद पुलिस पूछताछ में विकास दुबे ने कई बड़े खुलासे किए हैं. सूत्रों के मुताबिक  विकास दुबे ने बताया कि उसके डर था कि पुलिस उसका एनकाउंटर करने आ रही है, इसलिये उसने फायरिंग की. विकास ने ये भी बताया कि पुलिस के सूत्रों से ही उसे रेड की जानकारी मिली थी. और कई पुलिसवाले उसके संपर्क में थे.


सूत्रों के मुताबिक विकास ने बताया कि उसे रेड के बारे में पहले से जानकारी थी. इसलिए उसने अपने साथियों को हथियार के साथ बुला लिया था.


इसे भी पढ़ें: विकास दुबे की गिरफ्तारी हुई है या फिर उसने प्रायोजित सरेंडर किया? 5 बड़े सवाल


आपको बता दें कि विकास दुबे ने पुलिस के लूटे हुये हथियारों के बारे में भी बताया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उसने कहा है कि कहा है कि वो जगह दिखा सकता है. बताया जा रहा है कि पुलिस रिमांड पर लेकर कानपुर में सबूत ढूंढने जाएगी.


इसे भी पढ़ें: 8 पुलिसकर्मियों का 'हत्यारा' विकास दुबे गिरफ्तार, MP के महाकाल मंदिर से दबोचा गया



इसे भी पढ़ें: "मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला", गिरफ्तारी के बाद 'खूनी' ने चिल्लाकर बोला