बिहार चुनाव: जेपी नड्डा ने राज्य कार्यसमिति के साथ की बैठक, पूरे NDA को बताया एकजुट
बिहार में विधानसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. भाजपा की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के नेताओं के साथ बैठक की.
नई दिल्ली: बिहार राज्य कार्यसमिति के साथ आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में मंथन किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जदयू और लोजपा के साथ भाजपा पूरी एकजुटता और ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. आपको बता दें कि सीट बंटवारे को लेकर लोजपा नेता चिराग पासवान और जदयू के बीच मंतभेद की खबरें आई थी जिसके बाद बिहार में राजग की एकजुटता पर सवाल खड़े हो रहे थे.
बिहार में पूरा NDA एकजुट- जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू के गठबंधन की सरकार ने बहुत विकास कार्य किया है. राज्य में केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए नीतीश सरकार ने प्रगति के नए आयाम विकसित किये हैं. बिहार की जनता एक बार फिर से NDA को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने जा रही है.
पीएम मोदी की योजनाओं का मिला जनता को लाभ- भाजपा अध्यक्ष
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिहार की जनता को मिला. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने सराहनीय काम किया है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल हेल्थ केयर की बात की है. देश में आप कहीं भी चले जाएं, आपके डिजिटल हेल्थ कार्ड में आपके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी होगी. इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी.
क्लिक करें- गांधी परिवार के नेतृत्व पर सवाल, शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के लिए नेताओं ने लिखी चिट्ठी
उल्लेखनीय है कि इस बार बिहार में चुनाव कोरोना वायरस के साये में संपन्न होंगे. विधानसभा चुनाव नवंबर में संभावित हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में सभी को बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे. चुनाव आयोग ने कहा है कि इस बार डोर टू डोर कैंपेनिंग के लिए उम्मीदवार के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग साथ हो सकते हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक ही सार्वजनिक सभाएं और रोड शो की अनुमति होगी.