नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के प्रकोप के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है. बिहार में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. चुनाव आयोग पहले ही कह चुका है कि नवम्बर के अंत तक चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी.


तीन चरणों में होगा मतदान


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में तीन चरण में चुनाव हो सकता है. पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुए थे. देश के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे अलग, अनूठे और चुनौतीपूर्ण होंगे. कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच संक्रमण को मात देते हुए मतदान सम्पन्न करवाना चुनाव आयोग के लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी.


क्लिक करें- रोचक मोड़ पर Bihar Assembly Election, मांझी के बाद क्या कुशवाहा की भी होगी 'घर वापसी'


इस बार मतदान स्थल पर होंगे विशेष इंतजाम


उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने बताया था कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मास्क लगाकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके आने को कहा गया है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर मास्क, हैंडफ्री सेनेटाइजिंग और शरीर का तापमान मापने के इंतजाम किए जा रहे हैं.


गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण पहले तो विधानसभा चुनाव कराने का विरोध सभी विपक्षी पार्टियों ने किया, लेकिन जब निर्वाचन आयोग ने दृढ़ता से कहा कि चुनाव तय समय पर ही होंगे तो सब तैयारियों में जुट गए.


क्लिक करें- Bihar Election:विधानसभा चुनाव में ताल नहीं ठोकेंगे Kanhaiya Kumar, स्पष्ट की स्थिति


243 सीटों पर होगा चुनाव


चुनाव आयोग दोपहर 12.30 बजे विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. जानकारी के मुताबिक, तीन से चार चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव हो सकता है. इसकी वजह ये है कि 2015 बिहार चुनाव में 72 हजार पोलिंग बूथ थे, लेकिन इस बार चुनाव आयोग करीब एक लाख छह हजार पोलिंग बूथ बनाने की तैयारी की जा रही है. वर्तमान विधानसभा में JDU के 71 और BJP के 53 विधायक हैं तथा RJD के 80 सदस्य हैं.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN