पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने सुनिश्चित हैं. वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में NDA सत्ता में है. सूत्रों के हवाले से ये खबरें बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर तैर रही हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले NDA का दामन छोड़कर महागठबंधन में जाने वाले उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) दोबारा NDA में वापसी कर सकते हैं. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पहले ही दोबारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में आ चुके हैं.
अंदरखाने शुरू हुई सियासी सुगबुगाहट
मीडिया में खबरें बहुत तेजी से चल रही हैं कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा की NDA में वापसी हो सकती है. आपको बता दें कि 2015 का विधानसभा चुनाव RLSP ने पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA में रहकर ही लड़ा था. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुशवाहा की वापसी को लेकर बात हो गई है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से अलग हो गए थे.
क्लिक करें- Bihar Election: DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने अचानक दिया इस्तीफा, लड़ सकते हैं चुनाव
2019 में राजद और कांग्रेस के साथ थी RLSP
आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए का दामन छोड़कर महागठबंधन का हमसफर बनने की राह चुनी थी. उस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. तब उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. नीतीश कुमार की एक व्यक्तिगत टिप्पणी से उपेंद्र कुशवाहा बहुत नाराज हो गए थे.
क्लिक करें- Bihar Election: शुरुआत में बिहार चुनाव में जोर लगाने वाले Kanhaiya Kumar अब कहां गए
नवम्बर में संभावित हैं विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान नही हुआ है, लेकिन आयोग की टीम पहुंचने के काफी पहले से ही एनडीए में शामिल दल सीट शेयरिंग को लेकर एक्टिव हो गए थे. जीतनराम मांझी ने महागठबंधन का दामन छोड़कर दोबारा अपने पुराने साथी नीतीश कुमार का साथ पकड़ लिया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...