UP Election 2022 Voting Live: यूपी में कैसी है वोटिंग की रफ्तार? जानें हर पल का UPDATE

UP Election Phase 4 Live: यूपी का चुनावी रण अब चौथे दौर में पहुंच चुका है. चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में रिकॉर्ड हो जाएगा. चौथे चरण में योगी के 4 मंत्रियों की साख दांव पर है. आशुतोष टंडन और बृजेश पाठक की किस्मत का फैसला लखनऊ में होगा. बिंदकी से जेल मंत्री जय कुमार जैकी मैदान में हैं.

Written by - Ayush Sinha | Last Updated : Feb 23, 2022, 06:07 PM IST
  • अवध में कायम रहेगा भगवा का जलवा?
  • 59 सीटों पर क्या है जनता का मिजाज?
UP Election 2022 Voting Live: यूपी में कैसी है वोटिंग की रफ्तार? जानें हर पल का UPDATE
Live Blog

23 February, 2022

  • 18:06 PM

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. शाम पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 17:10 PM

    सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रसाद और उनकी पत्नी पूजा प्रसाद ने भी मतदान किया.

  • 16:45 PM

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.89%  मतदान हुआ है.

     

  • 15:48 PM

    समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 के बूथ संख्या 343, 392 ईवीएम मशीन खराब हो गई है. कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले.

    उन्नाव पुलिस ने ट्वीट पर जवाब दिया कि बूथ संख्या 343 में ईवीएम से संबंधित समस्या के संदर्भ में उन्नाव के डीएम को अवगत कराया गया तथा बूथ संख्या 392 में मतदान सुचारू रूप से जारी है.

     

  • 14:09 PM

    मीडिया से बातचीत में मंत्री जय प्रताप जैकी ने बताया कि पिछली बार की तरह सभी सीटों जीतेंगे. उत्तर प्रदेश में हम 325 से अधिक सीटें लाएंगे और पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. जैकी ने समाजवादी पार्टी के दावों पर चुटकी ली और कहा कि 'सपने देखने का अधिकार सभी को है. समाजवादी पार्टी कोई राजनीतिक दल नहीं है. सपा गुंडा माफिया अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला गिरोह है. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव फ्लॉप मुख्यमंत्री रहे. मुख्यमंत्री बनने के बाद अगले चुनाव में अखिलेश के नेतृत्व में सिर्फ 47 सीटें आई. मुलायम सिंह के नेतृत्व में अखिलेश मुख्यमंत्री बन पाए थे.'

  • 14:07 PM

    विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में फतेहपुर की 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और एनडीए गठबंधन के अपना दल एस से बिंदकी से प्रत्याशी जय प्रताप जैकी अपनी पत्नी के साथ की वोट डालने पहुंचे.

  • 14:05 PM

    UP Election 2022: दोपहर 1 बजे तक कहां कितना मतदान?

    पीलीभीत: दोपहर 1 बजे तक 41.23% मतदान
    लखीमपुर खीरी: दोपहर 1 बजे तक 40.90% मतदान
    सीतापुर: दोपहर 1 बजे तक 36.98% मतदान
    हरदोई: दोपहर 1 बजे तक 34.29% मतदान
    उन्नाव: दोपहर 1 बजे तक 35.01% मतदान
    लखनऊ: दोपहर 1 बजे तक 35.00% मतदान
    रायबरेली: दोपहर 1 बजे तक 40.17% मतदान
    बांदा: दोपहर 1 बजे तक 37.66% मतदान
    फतेहपुर: दोपहर 1 बजे तक 40.35% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 37.45%

  • 13:59 PM

    UP Assembly Election 2022: चौथे चरण के अंतर्गत 9 जिलों में दोपहर 1 बजे तक कुल औसतन 37.45% मतदान रहा. सबसे कम मतदान हरदोई में हुआ, तो वहीं पीलीभीत में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई.

  • 13:09 PM

    मुन्नवर राणा ने दावा किया है कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं होने की वजह से उन्होंने वोट नहीं डाल पाया.

  • 13:02 PM

    Pilibhit Election: पोस्टल वैलेट से फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है. ड्रमंड इंटर कॉलेज में प्राइवेट कर्मचारी का वोट अपने आप पोस्टल वैलेट से पड़ा. बूथ क्रमांक 377 का मामला है. वोटर का नाम स्वेतांक प्रथमेश मिश्रा बताया जा रहा है.

  • 12:42 PM

    Banda Chunav: मतदाता सूची में नाम न होने से लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. निर्वाचन आयोग व प्रशासन की बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है. वोट न डाल पाने से लोगों में नाराजगी है. सदर विधानसभा के अलीगंज और अवंती नगर के लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब है.

  • 12:32 PM

    Rae Bareli Election: ऊंचाहार विधानसभा 183 के बूथ संख्या 355 पर ईवीएम मशीन खराब हुई.

  • 12:18 PM

    Uttar Pradesh Elections 2022: चौथे चरण के लिए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने वोट डाला. लखीमपुर खीरी के बनबीरपुर में एक मतदान केंद्र से बाहर निकलने का वीडियो देखिए..

  • 11:52 AM

    UP Election 2022: सुबह 11 बजे तक कहां कितना मतदान?

    पीलीभीत: सुबह 11 बजे तक 27.44% मतदान
    लखीमपुर खीरी: सुबह 11 बजे तक 26.28% मतदान
    सीतापुर: सुबह 11 बजे तक 22.13% मतदान
    हरदोई: सुबह 11 बजे तक 20.13% मतदान
    उन्नाव: सुबह 11 बजे तक 21.36% मतदान
    लखनऊ: सुबह 11 बजे तक 21.41% मतदान
    रायबरेली: सुबह 11 बजे तक 21.42% मतदान
    बांदा: सुबह 11 बजे तक 23.92% मतदान
    फतेहपुर: सुबह 11 बजे तक 22.52% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 22.62%

  • 11:48 AM

    सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 22.62 फीसदी मतदान हुआ. हरदोई में सबसे कम और पीलीभीत में सबसे ज्यादा वोट पड़े.

  • 10:56 AM

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि '2017 के विधानसभा चुनाव में जितनी सीटों पर कामयाबी ​हासिल हुई थी, लगभग उतनी ही सीटों पर हमें इस बार भी कामयाबी हासिल होगी. हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सचमुच प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने वाली पार्टी भाजपा है.'

  • 10:46 AM

    यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि 'चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सबके घर पहुंच गए हैं.'

  • 10:35 AM

    बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ के शेरवुड एकेडमी पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि 'मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं और जानते हैं कि किसे वोट देना है.'

  • 10:31 AM

    Lakhimpur Kheri Chunav: लखीमपुर सदर विधानसभा के बूथ संख्या 189 सलेमपुर में EVM खराब होने से मतदान बाधित हो गया.

  • 10:29 AM

    Uttar Pradesh Chunav 2022: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. तस्वीरें स्कॉलर्स होम स्कूल की हैं.

  • 10:27 AM

    उत्तर प्रदेश चुनाव: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लखनऊ में मतदान केंद्र पहुंचकर परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने कहा, "मैं सभी से कहूंगीं कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें. हम कई दिनों से वोटिंग को लेकर उत्साह में रहते हैं, हमारे परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ वोट डालने आई है."

  • 10:26 AM

    लखनऊ में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि 'इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है. सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें.'

  • 10:23 AM

    उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि 'हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले. लोग वोट डालने के बाद अपने घर जाएं किसी जगह पर भीड़ ना लगाएं. विश्व मानकों के हिसाब से देखें तो उत्तर प्रदेश का वोट प्रतिशत अब तक बहुत अच्छा रहा है.'

  • 10:20 AM

    भाजपा विधायक और नोएडा से उम्मीदवार पंकज सिंह ने कहा है कि 'हमें करीब 350 सीटें मिलने जा रही हैं. विकास कार्य किए गए, हमारी पहचान, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए काम किया गया है. मुझे लगता है कि लोगों ने इसे स्वीकार कर लिया है. सपा-बसपा-कांग्रेस अनुच्छेद 370 और 35ए की तरह इतिहास बनने जा रहे हैं.'

  • 10:18 AM

    उत्तर प्रदेश: प्रदेश मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. तस्वीरें मोंटेसरी स्कूल की हैं. उन्होंने कहा, "जनता का आर्शीवाद बीजेपी को मिल रहा है. मैं कह सकता हूं कि प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी."

  • 09:59 AM

    उत्तर प्रदेश: राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया. नवनीत सहगल ने कहा, "मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार और सामाजिक दायित्व है, हम सबको इसका उपयोग करना चाहिए."

  • 09:58 AM

    यूपी में सुबह 9 बजे तक कहां कितना मतदान?

    पीलीभीत: सुबह 9 बजे तक 10.64% मतदान
    लखीमपुर खीरी: सुबह 9 बजे तक 10.43% मतदान
    सीतापुर: सुबह 9 बजे तक 9.59% मतदान
    हरदोई: सुबह 9 बजे तक 8.14% मतदान
    उन्नाव: सुबह 9 बजे तक 9.26% मतदान
    लखनऊ: सुबह 9 बजे तक 8.06% मतदान
    रायबरेली: सुबह 9 बजे तक 8.03% मतदान
    बांदा: सुबह 9 बजे तक 8.81% मतदान
    फतेहपुर: सुबह 9 बजे तक 9.69% मतदान

    उत्तर प्रदेश: 9.10%

  • 09:55 AM

    सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश में 9.10 फीसदी मतदान हुआ. रायबरेली में सबसे कम और पीलीभीत में सबसे ज्यादा वोट पड़े.

  • 09:18 AM

    हरदोई चुनाव: भाजपा उम्मीदवार नितिन अग्रवाल ने हरदोई के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने कहा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार हरदोई में आठों सीट बीजेपी जीतेगी और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है."

  • 09:10 AM

    करहल विधनसभा के के बूथ नंबर 266 पर पुनर्मतदान जारी है.

  • 09:10 AM

    रायबरेली: सदर विधानसभा के बूथ संख्या 189 और 193 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है.

  • 09:08 AM

    हरदोई: बूथ संख्या 108 आदर्श मतदान में वीवीपैट में खराबी आई. हरदोई जिले के सवायजपुर विधानसभा के पाली का मामला है. अभी पोलिंग बूथ पर मतदान नहीं शुरू हो सका है.

  • 09:05 AM

    सरोजनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने कहा कि 'मैं 8 साल से सरोजनी नगर में काम कर रहा हूं, 8 साल से मैं लोगों के सुख-दुख में शरीक हुआ हूं. मुझे विश्वास है कि हमें क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिलेगा. सरोजनी नगर में समाजवादी पार्टी बहुमत से जीत रही है.'

  • 09:04 AM

    उत्तर प्रदेश: राज्य के मंत्री मोहसिन रजा ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान किया. मोहसिन रज़ा ने कहा, "आज लोकतंत्र के महापर्व में उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता भाजपा के पक्ष में वोट कर रही है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश सु​रक्षित हाथों में है."

  • 09:02 AM

    पीलीभीत चुनाव 2022: आईटीआई मतदान केंद्र के बूथ नंबर 364 पर युवक ने हंगामा कर दिया. वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से युवक की नाराजगी सामने आई. बीएलओ पर वोट काटने का आरोप लगाया.

  • 09:01 AM

    रायबरेली: प्राइमरी स्कूल बूथ संख्या 200 में EVM खराब होने से मतदाता परेशान हैं. लंबी लंबी लगी कतारों में खड़े मतदाताओं को परेशानी हो रही है.

  • 09:00 AM

    रायबरेली: बछरावां के बूथ संख्या 311 पर मतदान चालू हो गया है. मशीन खराब होने से मतदान रुका था. एडीएम प्रशासन ने बकाया कि वीवीपैट बदल कर मतदान शुरू कराया गया.

  • 08:58 AM

    उन्नाव: सोहरामऊ पोलिंग स्टेशन पर बूथ नंबर 401 की ईवीएम खराब होने से करीब 40 मिनट से मतदान बंद है.

  • 08:56 AM

    उन्नाव: 12 पोलिंग बूथ पर मतदान प्रभावित है. EVM और वीवीपैट मशीन खराब होने से परेशानी आ रही है. बूथ संख्या 435, 363, 226, 183, 238 पर ईवीएम खराब है. वहीं उन्नाव की पुरवा विधानसभा में ईवीएम खराब है. सफीपुर के बूथ संख्या 250 पर वीवीपैट खराब है. सफीपुर के बूथ संख्या 318 पर ईवीएम खराब है. बांगरमऊ के बूथ संख्या 283, 341, 05, 44 पर EVM खराब है.

  • 08:54 AM

    Sitapur Election 2022: गोंदलामऊ अमाघाट पोलिंग बूथ पर EVM खराब होने से लगभग 1 घंटे तक बूथ पर मतदान बाधित रहा. बूथ संख्या 162 पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. मिश्रिख विधानसभा के गोंदलामऊ क्षेत्र का मामला है.

  • 08:49 AM

    लखनऊ: सरोजनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच अपने घर में पूजा की.

  • 08:43 AM

    उन्नाव के गदन खेरा प्राइमरी स्कूल में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने कहा कि "भाजपा उन्नाव में बहुमत के साथ सभी 6 सीटें जीतेगी. मेरे द्वारा किए गए सभी प्रचारों के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि सीएम योगी अपने ही 2017 के रिकॉर्ड को तोड़कर फिर से सरकार बनाएंगे. मुझे लगता है कि संख्या 350 तक जा सकती है."

  • 08:41 AM

    सीतापुर जिले की महोली विधानसभा से मौजूदा विधायक और भजापा प्रत्याशी शशांक त्रिवेदी ने वोट डालने के बाद दावा किया है कि अबकी बार भाजपा साढ़े तीन सौ पार सीटे हासिल करेगी.

  • 08:36 AM

    बांदा में 242 नंबर बूथ की ईवीएम खराब है. 1 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी एक भी मतदान नहीं हो पाया है. ईवीएम खराब होने के चलते मतदाता परेशान हैं.

  • 08:34 AM

    उत्तर प्रदेश: बुजुर्गों ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया. तस्वीरें चिल्ड्रेन पैलेस म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल की हैं. एक बुजुर्ग मतदाता ने बताया, "देश की तरक्की और राष्ट्र का उत्थान व विकास हो इसी कामना के साथ आज हम वोट देने आए हैं."

  • 08:33 AM

    उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया. उन्होंने कहा कि 'वे कहते हैं, 'बसपा को एकतरफा वोट मिल रहा है. इस चरण के अंत तक यह सुनिश्चित हो जाएगा कि बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. ब्राह्मणों समेत हर वर्ग हमें वोट दे रहा है.'

  • 08:28 AM

    उत्तर प्रदेश: आज राज्य में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है. उन्नाव में लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. तस्वीरें पोलिंग बूथ संख्या 292 और 293 की हैं.

  • 08:07 AM

    बसपा प्रमुख मायावती ने वोट देने के बाद कहा कि 'बसपा को अकेले सभी वर्गों का वोट मिल रहा है. भाजपा, सपा जीत का दावा कर रहे हैं, कई ऐसा ना हो कि उनके दावे धरे के धरे रह जाए। जब नतीजे आएंगे तो बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा.'

  • 08:05 AM

    BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि 'उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान होना है. सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देकर, एक सशक्त सरकार का चयन करें. आप सभी का मतदान ही प्रदेश और राष्ट्र निर्माण की दशा और दिशा तय करने में आपकी भागीदारी सुनिश्चित करेगा.'

  • 08:00 AM

    बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा है कि 'बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है.'

ट्रेंडिंग न्यूज़