कोलकाता: देश में 24 घंटे में पहली बार 1 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं और अब इन्हीं आंकड़ों को हथियार बनाकर ममता बनर्जी बीजेपी को घेर रही है. चौथे चरण के प्रचार में आज ममता बनर्जी ने बीजेपी पर वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगाया.


दीदी ने केंद्र सरकार को कोसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा है कि 'हमने कहा था हमें वैक्सीन देने दो, हम आपको पैसा दे देंगे. हर आम नागरिक को वैक्सीन मिल जाएगी. लेकिन आपने नहीं दिया, मैंने चिट्ठी लिखा कर उनसे ये कई बार कहा, आपने तो दिए नहीं आप तो चाहते हैं कि इंसान मर जाए और आप लोग यहां बैठकर दंगाबाजी और धंधाबाजी करें.'


ममता बनर्जी इतने पर नहीं रुकीं, उन्होंने बीजेपी पर कोरोना के बहाने चुनाव रोकने की भी कोशिश का आरोप लगाया. दीदी ने कहा कि '8 चरणों में चुनाव बीजेपी के लोगों ने तय किया है. चारों तरफ कोरोना फैल रहा है, मैं भगवान को शुक्रिया करूंगी कि हम सही हैं. इस वक्त उचित था कि हालात को समझ कर 3 या 4 चरणों में चुनाव कराएं. क्या चाहती है बीजेपी? बोलेंगे कोविड है चुनाव बंद कर दो, ये चालाकी नहीं चलेगी. ये बात दिमाग में रखें. अब जब चुनाव शुरू हुआ है तो चुनाव खत्म भी होगा.'


वैक्सीन पर भेदभाव का आरोप


ममता बनर्जी ने पहले भी केंद्र सरकार पर बंगाल को वैक्सीन की सप्लाई में भेदभाव का आरोप लगाया था. लेकिन उस समय केंद्र सरकार ने आंकड़े जारी कर ये साफ कर दिया था कि बंगाल को जितनी वैक्सीन दी गई है. बंगाल में उसका उतना भी इस्तेमाल नहीं किया गया है.


वैक्सीन से अलग ममता बनर्जी ने आज की रैली में एक बार फिर से बाहरी और बंगाली के मुद्दे को उठाया. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल को गुजरात नहीं बनने देंगे.


ममता बनर्जी ने कहा कि 'सब बीजेपी के नेता कोलकाता में आ कर पड़े हुए हैं. केंद्रीय सरकार से लेकर सारे राज्य सरकार, बंगाल को तो लूटना पड़ेगा, बंगाल को तोड़ना होगा. सोनार बांगला बनाएंगे, अच्छे से बंगाल कह नहीं पाते हैं. मैं साफ-साफ कहती हूं गुजराती बंगाल में शासन नहीं करेंगे. बंगाली ही बंगाल में शासन करेंगे.'


नड्डा ने ममता पर साधा निशाना


इधर ममता बनर्जी बीजेपी पर हमला कर रही थी. उधर टॉलीगंज में जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के लिए एक बड़ा रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान जेपी नड्डा ने लोगों की भारी भीड़ थी. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो यहां से उम्मीदवार हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि लोगों का उत्साह बता रहे हैं कि वो ममता बनर्जी को नमस्कार करना चाहते हैं.


बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 'बंगाल की जनता अभी घुटन महसूस कर रही है. बोआजाद होना चाहती है. ममता जी को नमस्कार करना चाहती है.'


इसे भी पढ़ें- West Bengal Election: तीसरे चरण की वोटिंग का गणित समझिए


बंगाल में 10 अप्रैल को चौथे चरण की 44 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण के प्रचार के लिए TMC से ममता बनर्जी तो बीजेपी से जेपी नड्डा ने कमान संभाल ली है. जिन 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होनी हैं वहां पिछली बार ममता बनर्जी की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन क्या 2021 का परिणाम 2016 जैसा होगा.


इसे भी पढ़ें- नंदीग्राम में ममता बनर्जी और शुवेंदु अधिकारी के बीच हुए मुकाबले में हिंदू वोटरों ने दिखाया दम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.