नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी सियासी बिसात बिछा रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने भाजपा का दामन थाम लिया है. माना जा रहा है कि श्रेयसी सिंह बिहार से विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर उम्मीदवार हो सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार की बांका सीट से पूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय सिंह (Former MP Late Digvijay Singh) की बेटी हैं.


बिहार से लड़ सकती हैं विधानसभा चुनाव


उल्लेखनीय है कि बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी पुतुल सिंह बांका लोकसभा सीट से 2010 में उपचुनाव जीतकर सीट सांसद बनीं थीं. हालांकि, 2014 का लोकसभा चुनाव पुतुल सिंह हार गईं थीं.


क्लिक करें- UPPSC PCS Prelims 2020: 11 अक्टूबर को Exam, परीक्षा केंद्र में हुआ बदलाव


वहीं 2019 में बांका सीट जदयू के खाते में चले जाने के कारण बीजेपी से नाराज होकर पुतुल सिंह ने निर्दल चुनाव लड़ा था. जिस पर पार्टी ने पुतुल सिंह को निष्कासित कर दिया था. अब जाकर उनकी बेटी श्रेयसी सिंह ने भाजपा की राजनीति में उतरने का फैसला किया है.


देश के लिए स्वर्ण पदक जीत सकती हैं श्रेयसी सिंह


आपको बता दें कि शूटर श्रेयसी सिंह ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में देश के लिए स्वर्ण पदक (gold medal) जीता था. ग्लासगो में हुए 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में भी उन्होंने रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था. भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि श्रेयसी सिंह बिहार की पहली बेटी हैं, जिन्हें अर्जुन अवार्ड (Arjuna Award) मिला है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234