UPPSC PCS Prelims 2020: 11 अक्टूबर को Exam, परीक्षा केंद्र में हुआ बदलाव

उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को होनी है. इससे पहले कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव हुआ है जो सभी छात्रों को जानना अतिआवश्यक है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 5, 2020, 10:16 AM IST
    • डाउनलोड कर सकते हैं Admit Card
    • कोरोना संक्रमण के साये में परीक्षा
UPPSC PCS Prelims 2020: 11 अक्टूबर को Exam, परीक्षा केंद्र में हुआ बदलाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 11 अक्टूबर 2020 को पीसीएस 2020 और एसीएफ / आरएफओ 2020 की परीक्षा निश्चित की है. इससे पहले परीक्षा केंद्रों के विषय में अहम खबर आई है. आयोग ने PCS की प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा केंद्र में बदलाव कर दिया है.

डाउनलोड कर सकते हैं Admit Card

आपको बता दें कि UPPSC की PCS की प्रारंभिक परीक्षा से सम्बंधित आजमगढ़ जनपद के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है. परीक्षा केंद्र में किए गए इस बदलाव से सम्बंधित नोटिस दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेवसाइट uppsc.up.nic.in  पर जारी किया है.

क्लिक करें- Hathras Case में CM Yogi का बड़ा बयान, सूबे में जातिगत दंगे की हो रही है साजिश

उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थी जो 11 अक्टूबर 2020 को होने वाली पीसीएस 2020 और एसीएफ / आरएफओ 2020 की प्री-परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in  पर विजिट करके विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं.

कोरोना संक्रमण के साये में परीक्षा

आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS 2020 की प्रारंभिक परीक्षा करवाने का निश्चय ऐसे समय मे किया है जब पूरे देश में कोरोना जैसी भीषण और जानलेवा महामारी फैली हुई है. हालांकि बड़ी बात ये है कि इसी संक्रमण काल में  UPSC, JEE, और NEET की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है.

गौरतलब है कि 4 अक्टूबर 2020 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर UPSC सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में (सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक ) निर्धारित किया गया था, जिसमें पहली और दूसरी पाली की परीक्षा पूरी सतर्कता के साथ पूरी हो गई। परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में 2,569 केंद्रों पर हुई.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़