Bihar Election: पीएम मोदी को `दंगाई` बताकर चुनाव में सांप्रदायिकता घोल रही RJD
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने 2002 में हुए गोधरा दंगों को जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को दंगे कराने वाला मुख्यमंत्री बता दिया.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद (RJD) और कांग्रेस ने एक बार फिर से वही राग अलापना शुरू कर दिया है जो वे बीते कई वर्षों से कर रहे हैं. बिहार में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने 2002 में हुए गोधरा दंगों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को दंगे कराने वाला मुख्यमंत्री बता दिया.
सिद्दीकी के बयान पर घमासान
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री को दंगे वाला मुख्यमंत्री कहा. इसके बाद से बिहार में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया. भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी मानकर तेजस्वी यादव और लालू यादव को निशाने पर लिया.
क्लिक करें- 51st Convocation of IIT Delhi: PM Modi ने इनोवेशन और आत्मनिर्भरता का दिया मंत्र
क्या कहा अब्दुल बारी सिद्दीकी ने
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने कहा कि आदरणीय अटल बिहारी जी का व्यवहार भी हमने देखा है. वह देश और समाज को समझते थे. यहां की संस्कृति को समझते थे. यही कारण है कि अल्पसंख्यक आज भी उनका आदर करते हैं लेकिन मोदी जी को अहसास नहीं हो रहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें अब भी लग रहा है कि वह गुजरात के दंगे वाले मुख्यमंत्री हैं.
गिरिराज सिंह ने लिया आड़े हाथ
अब्दुल बारी सिद्दिकी के इस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'भारत माता की जय' को आगे रखकर संपूर्ण विश्व को कट्टरपंथ के खिलाफ एकजुट कर रहे हैं. अब्दुल बारी सिद्दीकी को अगर पीएम मोदी की देशभक्ति कट्टरपंथी लगती है तो हमें गर्व है ऐसे प्रधानमंत्री पर.
यूपी के लोगों पर की निम्न टिप्पणी
अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि बिहार की जनता यूपी की जनता नहीं है. इस बार एनडीए का पोल खुल चुकी है. बिहार से पूरे देश मे संदेश जाएगा कि देश मे भी परिवर्तन होगा. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने नीतीश कुमार पर भी तंज कसा. सिद्दिकी की नफरत इस बात से है कि उत्तरप्रदेश में मजहबी कट्टरपंथियों की जहरीली भाषा सुनने वाला मुख्यमंत्री नहीं है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234