नई दिल्ली: प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) के 51 वें दीक्षांत समारोह (Convocation) को संबोधित किया. अपने दीक्षांत भाषण के माध्यम से पीएम मोदी ने छात्रों को आत्मनिर्भर भारत और नवीनीकरण पर बल देने का संदेश दिया. पीएम मोदी का संबोधन पूरी तरह कोरोना महामारी और इससे उत्पन्न हुए वैश्विक संकट सुबह पर आधारित था. दीक्षांत समारोह में पीएम के साथ ही शिक्षा मंत्री (Education Minister) रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी मौजूद रहे.
In the present situation amid #COVID19 pandemic, technology has played the most significant role. It has changed the way things are being conducted today. Virtual reality is becoming the working reality now: PM Narendra Modi https://t.co/cHFrL67zKW
— ANI (@ANI) November 7, 2020
कोरोना संक्रमण ने बदल दी पूरी दुनिया- पीएम मोदी
IIT Delhi के छात्रों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के बाद की दुनिया एकदम बदल जाने वाली है. पीएम ने कहा कि कोविड-19 ने दुनिया को एक बात और सिखा दी है. ग्लोबलाइजेशन महत्वपूर्ण है लेकिन इसके साथ-साथ Self-Reliance भी उतना ही जरूरी है. आज भारत अपने युवाओं को ease of doing business देने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि ये युवा अपने नई खोजों से करोड़ों देशवासियों के जीवन में परिवर्तन ला सकें.
देश में स्टार्टअप के लिए अपार संभावनाएं- पीएम मोदी
#COVID pandemic has taught us a lot. It has taught us that globalisation is essential but at the same time, self-reliance is equally important. #AtmaNirbharBharat drive is about new opportunities for our youth so that they can showcase their inventions freely: PM Modi pic.twitter.com/y0Qh3iHADt
— ANI (@ANI) November 7, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि आप नए इनोवेशन लेकर आएं, देश में स्टार्टअप के लिए अपार संभावनाएं हैं. पहली बार एग्रीकल्चर सेक्टर में इनोवेशन और नए स्टार्टअपस के लिए इतनी संभावनाएं बनी हैं. पहली बार स्पेस सेक्टर में प्राइवेट इनवेस्टमेंट के रास्ते खुले हैं. पीएम ने कहा कि आज देश हर क्षेत्र की अधिकतम संभावनाओं को हासिल करने के लिए नए तौर-तरीकों से काम कर रहा है. आप जब यहां से जाएंगे, नई जगह पर काम करेंगे तो आपको भी एक नए मंत्र को लेकर काम करना होगा.
पुरस्कृत किये गये मेधावी छात्र
आपको बता दें कि बीटेक के 744, एमटेक के 522, पीएचडी के 298, मॉस्टर ऑफ साइंस रिसर्च के 13, मॉस्टर ऑफ डिजाइन के 20, एमबीए के 116, मॉस्टर ऑफ साइंस के 151 समेत अन्य प्रोग्राम के छात्रों को डिग्री मिलेगी.
क्लिक करें- यशवर्धन सिन्हा बने देश के नये मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ
समारोह में राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, डायरेक्टर स्वर्ण पदक, डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल समेत अन्य अवार्ड दिए जाएंगे. इसमें स्नातक विषयों में टॉपर छात्रों को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक दिया जाएगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में वैश्वीकरण तो जरूरी है, लेकिन उसके साथ आत्मनिर्भरता भी जरूरी है. आत्मनिर्भर भारत अभियान हमारे युवाओं के लिए नये अवसर और नये संकल्प लेकर आएगा.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234