नवजोत सिद्धू को बड़ी बहन ने बताया लालची, `..जब जायदाद की खातिर मां को घर से निकाला`
नवजोत सिद्धू की बड़ी बहन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सुमन तूर ने बताया कि पैसों के पीछे सिद्धू ने परिवार खत्म कर दिया.
नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन चल रहा है. इसी बीच पंजाब की राजनीति में भूचाल लाने वाला खुलासा हुआ है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर उनकी बहन ने बड़ा खुलासा किया है.
बड़ी बहन ने खोल दी सिद्धू की पोल
नवजोत सिद्धू की बड़ी बहन सुमन तूर ने बताया है कि पिता की मौत के बाद मां को घर से निकाल दिया था. सिर्फ जायदाद के लालच में अपने परिवार पर ऐसा दाग लगाया जिसको साफ करते-करते मां और बहन दोनों की मृत्यु हो गई.
बहन ने सिद्धू से पूछा कि जो अपने परिवार का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा? पंजाब और पंजाबियत की बात करने वाले सिद्धू अपनी मां और बहन को नहीं सम्भाल पाए.
उनकी बहन ने बताया कि 'सिद्धू ने 1987 में एक निजी Magazine को बयान दिया कि मां और पिता दोनों का Judicial Separation हुआ, जब सिद्धू 2 साल के थे. लेकिन ऐसा कभी नही हुआ और ये बयान सिर्फ इसलिए दिया ताकि जायदाद में हिस्सा ना देना पड़े.'
सिद्धू ने क्यों किया बहन का फोन ब्लॉक
नवजोत सिधु की सिस्टर सुमन ने कहा कि 'मैं अमरीका में रहती हूं और डॉक्टर हूं. मैं आज मदद मांगने आई हूं और मैं नवजोत सिद्धू से 13 वर्ष बड़ी हूं. आज मैं मीडिया से मदद मांगती हूं. 20 जनवरी को अमेरिका से आकर मिलने गई और पता चला कि मेरा फोन ब्लॉक किया हुआ है. नवजोत सिधु ने मुझे घर में घुसने नहीं दिया.'
सुमन तोज ने कहा कि 1986 में पिता की मौत हुई और नवजोत सिधु ने मेरी मां को कह दिया कि उसका कुछ नही यहां पर, जो मेरे पिता ने कमाया था. हमने अपनी मां को नौकरी करते देखा है, उनके पीछे बैठ कर दोनों बहनें जाती थी.
इसे भी पढ़ें- खान सर के खिलाफ क्यों दर्ज हुआ केस? जानिए छात्रों को उकसाने का पूरा मामला
उन्होंने ये भी बताया कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कोई पॉलिटिकल स्टंट नहीं है, उन्हें मदद चाहिए. विधानसभा चुनाव के बीच सिद्धू को लेकर ये खुलासा सियासी भूचाल के लिए काफी है.
इसे भी पढ़ें- DU के कॉलेजों में जल्द होगी शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति, जानिए क्या है पूरा माजरा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.