खान सर के खिलाफ क्यों दर्ज हुआ केस? जानिए छात्रों को उकसाने का पूरा मामला

RRB भर्ती विवाद पर छात्रों के बिहार बंद पर कोचिंग संचालक खान सर का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वो छात्रों से प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील कर रहे हैं. खान सर के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज कर चुकी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 28, 2022, 12:05 PM IST
  • कौन हैं पटना वाले खान सर?
  • क्या है खान सर पर ताजा विवाद
खान सर के खिलाफ क्यों दर्ज हुआ केस? जानिए छात्रों को उकसाने का पूरा मामला

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर आंदोलन करने वाले छात्रों ने आज बिहार बंद बुलाया है, जिसका कांगेस RJD समेत कई दलों ने समर्थन किया है. छात्र संगठन भी इस बंद का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन छात्रों को उकसाने का आरोप जिस खान सर पर लगा है, उन्होंने कहा है कि छात्रों को बंद से दूर रहना चाहिए.

प्रदर्शनकारी के पीछे आरजेडी कार्यकर्ता?

पटना के पास हाजीपुर में बंद समर्थक सड़क पर उतर आए. उन्होंने सड़क पर टायर जलाए, जिससे ट्रैफिक रुक गया. प्रदर्शनकारियों के बीच आरजेडी का झंडा लिए हुए लोग मौजूद थे.

खान सर ने वीडियो जारी कर छात्रों से प्रोटेस्ट नहीं करने की अपील की. कहा, कोई भी सड़क पर न उतरें और किसी प्रकार का प्रोटेस्ट न करें.

खान सर के खिलाफ दर्ज हुआ केस

खबर ये भी है कि केस दर्ज होते ही पटना के खान सर अंडरग्राउंड हो गए. गुरुवार को दिनभर खान सर का मोबाइल भी बंद रहा. खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगा.

पटना के पत्रकार नगर थाने में खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. छात्रों के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज की है.

क्यों विवाद में खान सर?

खान सर पर छात्रों को भड़काने का आरोप है. एक वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया गया है. RRB-NTPC से संबंधित वीडियो डाले. छात्रों की समस्या को लेकर रेलवे पर सवाल किया. वीडियो में भर्ती बोर्ड की खामियों को बताया.

उन्होंने किसान आंदोलन से संबंधित तस्वीरें साझा कीं. किसानों की तरह मुहिम चलाने की सलाह दी. अब बिहार बंद को समर्थन ना देने की अपील की.

कौन हैं पटना वाले खान सर?

खान सर के असली नाम को लेकर कन्फ्यूजन है. खान सर अपना धर्म हिन्दुस्तानी बताते रहते हैं. मूल रूप से यूपी के गोरखपुर के बताए जाते हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से M.Sc की पढ़ाई की. पटना के कोचिंग टीचर हैं जो पूरे देश में चर्चित हैं. सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देते हैं.

पढ़ाने के देसी अंदाज को लेकर बेहद मशहूर हैं. 'खान सर ऑफिसियल' नाम से कोचिंग एप भी है. एप के जरिए लाखों छात्रों को कोचिंग दिया करते हैं. 'खान जीएस रिचर्स सेंटर' नाम से यूट्यूब चैनल है.

चिराग पासवान ने साधा निशाना

बिहार में छात्रों के प्रदर्शन पर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि 'जिस छात्र राजनीति को कर नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री बने है. आज उन्हीं छात्रों को पुलिस से बेरहमी से पिटवा कर छात्रों के जीवन का गला घोंट दिया. इतिहास याद रखेगा नीतीश कुमार को छात्रों के प्रति इस आतंकवादी रवैये को.'

इसे भी पढ़ें- अवैध रूप से अमेरिका में घुसे भारतीय हुए रिहा, जानें अब क्या होगा उनके साथ

सालों से पटना में छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले टीचर्स का कहना है कि जब छात्र परेशान थे तब कोई नहीं आया अब छात्र आंदोलन कर रहे हैं तो विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी है.

इसे भी पढ़ें- Khan Sir Patna: खान सर नहीं हैं मुसलमान, इसीलिए कट्टरपंथी कर रहे हैं बदनाम?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़