Bengal Election 2021: कोलकाता को ममता के पोस्टरों से पाटने की तैयारी में TMC
तृणमूल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले कोलकाता को ममता के पोस्टरों से पाटने को कह दिया है. 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली होने वाली है.
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पार्टी के वार्ड समन्वयकों से कोलकाता को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर वाले पोस्टरों एवं पार्टी के झंडों से पाटने को कहा है. दरअसल, 7 मार्च को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रैली होनी है.
TMC की चुनावी रणनीति
ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी, प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम समेत सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेताओं ने यहां पार्टी मुख्यालय में वार्ड समन्वयकों के साथ बैठक की और उन्हें वर्तमान शासन के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताने को कहा.
बैठक के बाद एक तृणमूल नेता ने कहा, 'बैठक के दौरान पार्टी नेतृत्व ने समन्वयकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि चुनावी नारे ‘बांग्ला नाइजर मेयेकी चाई’ (बंगाल अपनी बेटी चाहता है) नारे वाले ममता बनर्जी के पोस्टर, झंडे आदि शहर के चप्पे-चप्पे में लग जाएं.'
प्रधानमंत्री को संदेश देने की तैयारी
तृणमूल नेता ने कहा, 'यह इसलिए किया जाना है ताकि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान यह राजनीतिक संदेश पा लें कि राज्य ममता बनर्जी के साथ खड़ा है.'
वार्ड समन्वयक ऐसे पार्षद हैं जिनका कार्यकाल पिछले साल ही खत्म हो गया लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते कोलकाता नगर निगम का चुनाव नहीं हो पाने की वजह से वे अब भी अपने पद पर बने हुए हैं.
PM मोदी का पोस्टर उतारा गया
कोलकाता के साल्ट लेक इलाके के पेट्रोल पंप पर केंद्रीय योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा सा बैनर लगा हुआ था, लेकिन उसे अब उतार दिया गया है. इसकी वजह चुनाव आचार संहित है.
दरअसल बुधवार को TMC ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैनर की शिकायत की थी. TMC ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के बैनर से बीजेपी को चुनावी फायदा हो रहा है. इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सभी चुनावी क्षेत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाने के आदेश दे दिये.
क्या है नियम समझिए?
नियम के मुताबिक चुनाव के तारिखों के ऐलान के बाद आचार सहिंता लागू हो जाती है. आचार सहिंता लागू होने के बाद चुनाव वाले क्षेत्र में राज्य सरकार और केंद्र सरकार सरकारी योजनाओं का विज्ञापन नहीं कर सकती हैं. अगर विज्ञापन में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या किसी दल को मदद पहुंचना वाले व्यक्ति की तस्वीर लगी होती है तो तस्वीर भी हटानी होती है. इसलिए ये कार्रवाई की गई है.
इस बीच बंगाल में सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं, मुख्यमंत्रियों की तस्वीर वाले विज्ञापन भी ढक दिये गए हैं.
TMC ने दी वोटरों को धमकी
इस बीच पश्चिम बंगाल में TMC के एक विधायक हमीदुल रहमान ने TMC छोड़ने वाले नेताओं और वोटरों को धमकी दी है. हमीदुल रहमान ने कहा है कि अगर TMC को वोट नहीं दिया तो चुनाव के बाद वो देख लेंगे. बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. विधायक ने क्या कहा आप नीचे पढ़िए..
इसे भी पढ़ें- Bengal: 4 साल पहले दीदी ने निकाली थी 30 हजार शिक्षकों की भर्ती, अभी तक नहीं मिली नौकरी
TMC विधायक हमीदुल रहमान ने कहा कि 'वामपंथी दलों और कांग्रेस गठबंधन को वोट देना बीजेपी को वोट देने के बराबर है. आप सभी को घर-घर जाकर दीदी के विकास के संदेश को फैलाना चाहिए. लेकिन, अगर आप हमें वोट नहीं देते हैं, तो हम आपको चुनाव के बाद देखेंगे.'
इसे भी पढ़ें- Bengal Election 2021: चुनावी रंग में रंग चुका है Kolkata का बड़ा बाजार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.