Bengal Election 2021: चुनावी रंग में रंग चुका है Kolkata का बड़ा बाजार

ग्राउंड रिपोर्ट: कोलकाता के होलसेल मार्केट बड़ा बाजार में चुनावी रंग दिखने लगा है. इन दिनों ये मार्केट सभी पार्टियों के झंडे, और चुनाव प्रचार की सामाग्री से पटा हुआ है.

Written by - Shweta Bhattacharya | Last Updated : Mar 4, 2021, 04:00 PM IST
  • सज गया होलसेल मार्केट 'बड़ा बाजार'
  • बड़ा बाजार में दिख रहा है चुनावी रंग
Bengal Election 2021: चुनावी रंग में रंग चुका है Kolkata का बड़ा बाजार

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अलग ही रंग देखने को मिल रहा है. ज़ी हिन्दुस्तान ने कोलकाता के मशहूर होलसेल मार्केट 'बड़ा बाजार' में जमीनी पड़ताल की और चुनावी रंग का जायजा लिया.

कोलकता का बड़ा बाजार

विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, इसका रंग बड़ा बाजार में भी दिखने लगा है. एक कहावत है Money in the air you can grab it. ये सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है, इसकी तुलना दिल्ली के चांदनी चौक और सदर बाजार से की जाती है. सुई से लेकर साड़ी तक सभी चीजें यहां मिलती हैं. आपको तस्वीरों से यहां का माहौल दिखाते हैं.

कोलकाता के बड़ा बाजार में TMC की छतरी

इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि कोलकाता के इस बाजार में चुनावी खुशबू कितनी फैल चुकी है. इस छतरी पर टीएमसी का चिन्ह बना हुआ है.

कोलकाता के बड़ा बाजार में BJP की छतरी

 

इसी तरह की छतरी सभी पार्टियों की देखने को मिल रही हैं. बंगाल में दीदी को कड़ी टक्कर देने के मूड में दिख रही भाजपा की छतरी भी यहां मार्केट में बिक रही है.

चुनावी रंग में रंगा कोलकाता के बड़ा बाजार

सिर्फ के रंग में रंगी छतरी ही नहीं, बल्कि झंडे और टी शर्ट भी इस मार्केट में खूब बिक रही है. पर्दों पर भी पार्टियों का Logo लगा हुआ बिक रहा है.

मार्केट में बिक रही है चुनावी सामाग्री

इसे भी पढ़ें- बंगाल चुनाव 2021: मिठाइयों की दुकान तक पहुंचा सियासी संग्राम

यहां का माल देशभर में जाता है, कोविड की वजह से 50 प्रतिशत से भी कम मार्केट में काम बचा है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ा बाजार में कोविड ने बहुत नुकसान किया, लोगों के आने का सिलसिला कम हो गया.

इसे भी पढ़ें- Bengal Election: पढ़िए बंगाल की 'दीदी' से जुड़ी अनसुनी कहानियां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़