West Bengal:अमित शाह का बंगाल दौरा, जानिये पूरा कार्यक्रम
गुरुवार को अमित शाह फिर से बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. बुधवार रात वे कोलकाता पहुंच जाएंगे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहे हैं.
गुरुवार को अमित शाह फिर से बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. बुधवार रात वे कोलकाता पहुंच जाएंगे. गृहमंत्री का ये दौरा बहुत व्यस्त रहने वाला है क्योंकि इसमें वे कई जगहों का भ्रमण करेंगे.
देर रात कोलकाता पहुंच रहे हैं शाह
आपको बता दें कि अमित शाह का बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे कोलकाता पहुंचने का कार्यक्रम है. शाह देर रात होटल में ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और गुरुवार सुबह 10:30 बजे कोलकाता के भारत सेवा आश्रम संघ से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे कोलकाता से हेलीकॉप्टर द्वारा गंगासागर पहुंचेंगे, जहां कपिल मुनि आश्रम का दर्शन करेंगे.
ये रहेगा कार्यक्रम
सुबह 09:30 से 10 बजे: सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
सुबह 10:35 से 11:20 बजे: इसके बाद भारत सेवाश्रम संघ जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि भारत सेवाश्रम संघ’ के संस्थापक स्वामी प्रणवानन्द थे. इन दिनों भारत सेवाश्रम संघ के देश-विदेश में 75 आश्रम कार्यरत हैं.
दोपहर 12:10 से 12:15 बजे: इसके बाद अमित शाह गंगासागर हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां से बाई रोड कपिलमुनि आश्रम जाएंगे.
ये भी पढ़ें- घाटी में विदेशी राजनयिकों की कलाकारों से मुलाकात, हजरत बल दरगाह का दौरा
दोपहर 12:15 से 12:25 बजे: खबरों के मुताबिक गृहमंत्री करीब 10-15 मिनट कपिल मुनि आश्रम रुकेंगे और आश्रम से लगे गंगासागर तट पर जा सकते हैं. बता दें कि गंगासागर में ही राजा सगर के 60 हजरा पुत्रों को मोक्ष मिला था. धार्मिक पुराणों में इस स्थान को महातीर्थ बताया गया है. गंगा नदी इसी स्थान पर समुद्र से मिलती है.
दोपहर 12:35 से 12:45 बजे: गंगासागर हेलीपेड से नामखाना हेलीपेड पहुंचेंगे.
दोपहर 12:50 से 13:50 बजे: इसके बाद अमित शाह इंद्रा मैदान में परिवर्तन रथयात्रा शुभारंभ करेंगेऔर फिर भाषण देंगे.
दोपहर 13:55 से 14:40 बजे: नारायणपुर गाँव में एक शरणार्थी परिवार के घर जाएंगे लंच करेंगे.
दोपहर 14:40 से 15:05 बजे: नारायणपुर गाँव से निकलेंगे और शमशान काली मंदिर पहुंचेंगे. गृहमंत्री शाह का ये दौरा आध्यात्मिक और राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दोपहर 15:05 से 16:10 बजे: शमशान काली मंदिर से रोड शो होगा एसबीआई काकद्वीप ब्रांच तक.
शाम 16:10 से 16:45 बजे: इसके बाद अमित शाह हेलीकॉप्टर से काकद्वीप से कोलकाता पहुंचेंगे.
शाम 17:00 से 17:30 बजे: इसके बाद अमित शाह अरबिंदो भवन जाएंगे.
शाम 17:40 से 19:55 बजे: अंत में अमित शाह कोलकाता के ओबेरॉय होटल में अहम बैठकों में शिरकत करेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.