अपने ही विधायकों से क्यों डरती है कांग्रेस, गुजरात विधायकों के ईमान पर शक
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को अपने विधायकों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. जब भी कोई राजनीतिक हलचल तेज होती है तुरंत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अपने विधायकों के ईमान पर शक होने लगता है और उन्हें किसी अपराधी की तरह बसों में भरकर किसी गुप्त स्थान पर भेज दिया जाता है. कुछ यही हाल गुजरात के अपने विधायकों के साथ कांग्रेस कर रही है.
गांधीनगर: मध्य प्रदेश के संकट के बीच कांग्रेस को गुजरात से भी बुरी खबर मिल रही है. गुजरात में राज्यसभा चुनाव होने हैं. इस बीच कांग्रेस को डर है कि कहीं उसके विधायकों को खरीदा जा सकता है. गुजरात से 20 कांग्रेस विधायकों को जयपुर भेजा जा रहा है. 26 मार्च को 17 राज्यों की 55 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हैं. पिछली बार गुजरात में राज्यसभा चुनाव के समय कई कांग्रेस विधायकों ने भाजपा उम्मीदवारों को वोट कर दिया था.
जयपुर में पहले से टिके हैं मध्य प्रदेश के विधायक
राज्सथान में कांग्रेस की सरकार है. जहां कहीं कांग्रेस पर संकट आता है वहां के विधायकों को राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर जयपुर भेज दिया जाता है. जबकि राजस्थान कांग्रेस के भी कई विधायक पाला बदलने की तैयारी में हैं. कमलनाथ सरकार को बचाने के लिये कमलनाथ ने अपने बचे खुचे विधायकों को जयपुर में ठहराया है ताकि कम से कम वे विधायक सुरक्षित रहे.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लगा करंट
आपको बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लग चुका है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के स्टार नेता और राहुल गांधी के करीबी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. सिंधिया के साथ कांग्रेस के कई विधायकों ने भी पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया था.
मध्य प्रदेश में 22 विधायकों ने की बगावत
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार से नाराज होकर सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में जो कांग्रेस दिल्ली के नतीजों पर कह रही थी कि भाजपा को कंरट लगा है उसी कांग्रेस का भोपाल में पूरा ट्रांसफार्मर उड़ गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ को समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपनी कुर्सी कैसे बचाएं.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: भाजपा ने राज्यपाल से की मांग, 16 मार्च से पहले हो फ्लोर टेस्ट
अगर इस्तीफे स्वीकार हो जाते हैं तो 22 विधायकों की सदस्यता चली जाएगी और कांग्रेस सरकार में शामिल सदस्यों की संख्या 114 से 92 हो जाएगी. इससे विधानसभा की संख्या 206 और बहुमत का आंकड़ा 104 पर आ जाएगा. ऐसे में भाजपा को 107 सीटों के साथ सरकार बनाने का अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें- सिंधिया को घेरने के चक्कर में मोदी और संघ की तारीफ कर गये दिग्विजय सिंह