Karwa Chauth 2021: बॉलीवुड के इन गानों से त्योहार को बनाएं और भी खास, लोगों की पसंद ने बनाया सदाबहार
करवा चौथ व्रत को बॉलीवुड के फिल्मों में बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. हिंदी फिल्मों के ऐसे 5 गाने को आप यहां देख सकते हैं.
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूती देने वाला एक अहम पर्व होता है. सुहागिन महिलाएं इस पर्व को अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. इस पर्व की खासियत और पति-पत्नी के बीच के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से रोमांटिक अंदाज में दिखाने के लिए बॉलीवुड में कई फिल्में और गानें बने हैं. कल यानी 24 अक्टूबर को देश और दुनिया भर में रहने वाली महिलाएं इस पर्व को सेलिब्रेट करेंगी. ऐसे में हम ऐसी हिंदी फिल्मों के गाने के बारे में बात करेंगे, जिनमें करवा चौथ के सीन्स को बेहतरीन तरह से फिल्माया गया है.
'कभी खुशी कभी गम' के इस गाने में करवा चौथ को फिल्माया गया
करण जौहर की 'फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) ने रिलीज होने के बाद ही कमाल कर दिखाया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यही वजह है कि करीब दो दशक बीतने के बाद भी लोग बार-बार इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई इस फिल्म में पति-पत्नी के बीच के प्यार के साथ परिवार के संबंधों को भी दिखाया गया है.
इस फिल्म के एक गाने 'बोले चूड़ियां, बोले कंगना' (Bole Chudiyan Bole kangna) में एक्ट्रेस काजोल, शाहरुख खान के लिए तो करीना कपूर फिल्म में ऋतिक रोशन के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं.
जानें 'दिलवाले दुल्हनिया लें जाएंगे' के किस गाने पर करवा चौथ का दृश्य
'दिलवाले दुल्हनिया लें जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) फिल्म में भी करवा चौथ के व्रत को फिल्माया गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस काजोल, शाहरुख खान के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं.
मेहंदी लगा के रखना गाने में सिमरन बनी काजोल आखिर में बेहोश जाती हैं, जिसके बाद शाहरुख उन्हें पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाते हैं.
ये भी पढ़ें- शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत बनीं 'वॉटर बेबी', टू-पीस में मचाई सनसनी
'हम दिल दे चुके सनम' में भी दिखा करवा चौथ की खूबसूरती
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'हम दिल दे चुके' सनम में भी करवा चौथ दृश्य फिल्माया गया है.
इस फिल्म के चांद छुपा बादल में गाने में इस पर्व की झलक देखने को मिलती है. घर की छत पर ऐश्वर्या राय और एक्टर सलमान चांद निकलने का प्रतीक्षा करते नजर आते हैं.
जानें 'जख्म' में कब करवा चौथ का दृश्य फिल्माया गया
एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'जख्म' में भी करवा चौथ को फिल्माया गया है. इस फिल्म का एक गाना तुम आए तो आया मुझे याद इसी पर्व की खूबसूरती को दिखाने की वजह से काफी पसंद किया गया था.
फिल्म में देखने को मिलता है कि अचानक से करवा चौथ के मौके पर पूजा भट्ट के पति घर लौटते हैं, जिसके बाद वह अपने पति को देखकर हैरान रह जाती हैं.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के डांस मूव्स ने फिर मचाया तहलका, 'छम छम' सॉन्ग यूं नाचीं एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.