नई दिल्ली: 90 के दशक में अपने सुपरहिट शो 'शक्तिमान' से घर-घर में पहचान बनाने वाले दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना आज अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. ज्यादातर लोग उन्हें आज भी 'शक्तिमान' के नाम से जानते हैं. इसी बीच अब उनका एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को अश्लील बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपिल शर्मा का कॉन्टेंट नहीं पसंद


मुकेश खन्ना ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन संग एक पॉडकास्ट में कपिल शर्मा के शो में न जाने की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता क्या परेशानी थी, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी अपने शो के लिए संपर्क नहीं किया. उनमें शायद ईगो है या मुझे पता नहीं.' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कपिल के शो का कॉन्टेंट भी बिल्कुल पसंद नहीं है.


अश्लील होते हैं जोक्स


मुकेश का कहना है, 'उनके ज्यादातर जोक्स डबल मीनिंग होते हैं और मुझे ये बहुत अश्लील लगते हैं.' मुकेश ने इस पॉडकास्ट के दौरान एक वाक्ये का खुलासा भी किया है. एक्टर ने बताया कि कपिल शर्मा उन्हें एक बार एक इवेंट शो में मिले थे, यहां उन्होंने मुकेश खन्ना को पूरी तरह से इग्नोर किया था.


कपिल ने किया था इग्नोर


मुकेश शन्ना ने कहा, 'एक बार कपिल शर्मा एक इवेंट में मेरे पास 10 मिनट तक बैठे रहे, लेकिन उन्होंने यहां मुझे हाय-हैलो तक नहीं किया. यहां तक कि कभी अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर देखते हैं तो वो भी हाय-हैलो बोल देते हैं, जबकि मैंने उनके साथ कभी काम भी नहीं किया. पता नहीं कपिल शर्मा के अंदर कौन सा ईगो है.'


ये भी पढ़ें- Anupama 16 Dec Twist: पाखी को मुंहतोड़ जवाब देगी अनुपमा, तोषू को भड़काएगी माही


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.