अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ का बनेगा सीक्वल, प्रोड्यूसर ने दिया सरप्राइज
प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने (anand pandit) ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) के सीक्वल का अनाउंसमेंट कर दिया है. फिल्म पर काम शुरू हो चुका है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी चैंपियन बनीं पिंक पैंथर को लेकर सुर्खियों में है. अब उनसे जुड़ी एक और खबर सामने आ गई है. एक्टर जल्द ही फिल्म ‘द बिग बुल’ के पार्ट 2 में नजर आने वाले हैं. फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी चल रही है, जिसकी जानकारी प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने दी है.
खरीदे जा रहे राइट्स
प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह ‘द बिग बुल’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'द बिग बुल के अगले पार्ट का काम शुरू हो चुका है और हम राइट्स खरीदने पर काम कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन शानदार एक्टर हैं. उनके साथ काम करना मुझे काफी पसंद है. फिल्म में अभिषेक का चयन स्क्रिप्ट के हिसाब से किया जाएगा.'
‘द बिग बुल’ ये स्टार आए थे नजर
फिल्म 'द बिग बुल' OTT प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इसमें बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के साथ सोहम शाह, निखिल दत्ता, वरुण शर्मा, चंकी पांडे, कुमुद मिश्रा और लेखा प्रजापति मुख्य भूमिकाओं में हैं.
इस फिल्म को अजय देवगन ने आनंद पंडित, विक्रांत शर्मा और कुमार मंगत पाठक के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था.
कई फ्रेंचाइजी प्रोजेक्ट्स होंगे रिलीज
आनंद पंडित ने बताया कि वे समीक्षकों द्वारा मिले अच्छे रिस्पांस वाली फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हम इस बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम 'सरकार 4' भी बना सकते हैं. 'सरकार' (2005) और 'सरकार राज' (2008), दोनों ही पार्ट बहुत हिट हुए थे, जबकि 'सरकार 3' को ठीक ठीक रिस्पांस मिला था.
ये भी पढ़ें- Anupam Kher ने साइन की अपने करियर की 534वीं फिल्म, बनाया ये नया रिकॉर्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.