नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरे देशभर में कोहराम मचा रखा है. हर इस महामारी की चपेट में आने वाली हस्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है. केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि फिल्मी सितारे भी तेजी से इस वायरस का शिकार हो रहे हैं. अब खबर आई है बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता आर. माधवन (R. Madhavan) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माधवन ने खुद दी जानकारी


माधवन से एक दिन पहले यानी बीते बुधवार को ही आमिर खान की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब माधवन ने बड़े ही मजेदार अंदाज में खुद को कोरोना होने की जानकारी दी है. माधवन  ने ट्विटर पर अपनी फिल्म '3 इडियट्स' का एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वह और आमिर खान बैठे दिखाई दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने फिर बढ़ाई संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा समन


माधवन ने लिखा मजेदार पोस्ट


फरहान ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'फरहान को रैन्चो का पीछा करना था और वायरस हमेशा से ही उन्हें फॉलो कर रहा था, लेकिन इस बार उसने उन्हें पकड़ ही लिया.



लेकिन वॉल इन वैल और कोरोना भी जल्द ही ठीक हो जाएगा. हालांकि, यह ऐसी जगह है जहां हम नहीं चाहते कि राजू पहुंचे. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया. मैं तेजी से ठीक हो रहा हूं.'


फिल्म में दिखे थे माधवन और आमिर


गौरतलब है कि आमिर और माधवन ने फिल्म '3 इडियट्स' में साथ काम किया था. इस फिल्म में आमिर के किरदार का नाम रैंचो और माधवन का नाम फरहान था. जबकि शरमन जोशी ने राजू रस्तोगी की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा बोमन ईरानी ने कॉलेज के डीन वीरू सहस्त्रबुद्धि (वायरस) की भूमिका अदा की थी.


ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव


बता दें कि माधवन और आमिर खान  से पहले अब तक रणबीर कपूर, कीर्ति सेनन, वरुण धवन, नीतू कपूर, निक्की तंबोली, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे कई सितारे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11: टीवी के ये सितारे करेंगे खतरों का सामना, सामने आई कॉन्टेस्टेंट्स की List


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.