'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने फिर बढ़ाई संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा समन

संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावड़ी' के कारण विवादों में बने हुए हैं. अब इन दोनों को मुंबई की एक अदालत ने समन भी भेज दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 25, 2021, 01:13 PM IST
  • संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर विवाद बढ़ता जा रहा है
  • संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट को मुंबई की कोर्ट ने समन भेजा है
'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने फिर बढ़ाई संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा समन

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) पर विवाद अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लीड रोल निभाते हुए देखा जाएगा. कुछ समय पहले ही फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद जहां एक ओर फिल्म के लिए फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर फिल्म का विरोध और तेज हो गया है.

21 मई को अदालत में पेश होंगे भंसाली और आलिया

फिल्म को लेकर लगातार बढ़ते इस विरोध के बीच अब मुंबई की मझगांव अदालत ने भंसाली, आलिया और फिल्म के लेखक को समन भेजा है. इन सभी को मुंबई के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 21 मई को अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि यह फिल्म मुंबई की माफिया क्वीन कही जाने वालीं और वेश्यालय की मालकिन रह चुकीं गंगूबाई की जिंदगी पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के घर कोरोना वायरस ने दी दस्तक, इनमें मिला संक्रमण

गंगूबाई के गोद लिए बेटे ने किया केस

इस फिल्म को मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' के एक चैप्टर पर बनाया गया है. खुद को गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटे कहने वाले एक शख्स बाबू रावजी शाह ने फिल्म के विरोध में यह मामला दायर किया है. इससे पहले बाबू रावजी ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर भी रोक लगाने की मांग करते हुए मुंबई के सिविल कोर्ट में केस फाइल किया था.

प्रताड़ित हो रहे हैं शाह

शाह ने कहा है कि मेकर्स ने जबसे फिल्म के पोस्टर्स और प्रोमो जारी करने शुरू किए हैं, तभी से उनके इलाके के लोग उन्हें प्रताड़ित करने लगे हैं. एक कारण एक बार उनका भी फ्रैक्चर हो गया था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शाह का कहना है कि लोगों ने उन्हें वेश्या के परिवार वाले कहकर परेशान कर रहे हैं. उन्होंने किताब में लिखे इस चैप्टर को भी अपमानजनक कहा है.

कांग्रेस विधायक ने भी किया था फिल्म का विरोध

गौरतलब है कि इस फिल्म में पिछले ही दिनों कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने भी महाराष्ट्र विधानसभा में इस फिल्म का विरोध किया था. उनका कहना है कि इस फिल्म के शीर्षक के कारण काठियावाड़ी शहर का भी नाम खराब किया जा रहा है. उनका कहना है कि इस शहर में अब काफी बदलाव आ गए हैं.

23 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया के अलावा शांतनु महेश्वरी, विजय राज, इंदिरा तिवारी और सीमा पाहवा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं.

इनके अलावा अजय देवगन और इमरान हाशमी को फिल्म में कैमियो रोल करते देखा जाएगा. फिल्म 23 जुलाई सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

ये भी पढ़ें- मां के निधन के वक्त किसी ने नहीं दिया था अर्जुन कपूर का साथ, इन खुलासों से छलक जाएंगे आंसू

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़