नई दिल्ली: बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा काफी समय बाद सुर्खियों में आई तो सहीं लेकिन एक बुरी खबर के साथ. हाल ही में रंभा एक कार एक्सीडेंट का शिकार हुई हैं. हादसे में एक्ट्रेस की कार काफी ज्यादा डैमेस हो गई है. जब ये हादसा हुआ उस वक्त कार में एक्ट्रेस के बच्चे और नैनी भी मौजूद थें.



इंस्टा पर दी जानकारी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रंभा सलममान खान की 'जुड़वा' में नजर आई थीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने एक्सीडेंट होने के बाद शॉकिंग खबर फैंस के बीच साझा की. कार की तस्वीरें शेयर कर साथ ही घायल बच्ची का भी फोटो शेयर किया.पोटोज में भी साफ दिखाई दे रहा है कि रंभा की तकार बुरी तरह से डैमेज हो गई है.


अस्पताल में रंभा की बेटी


रंभा ने अस्पताल में भर्ती अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की है. रंभा की बेटी अस्पताल के बेड पर एडमिट दिखाई दे रही हैं. रंभा ने फैंस से दुआएं मांगने के लिए कहा है ताकि उनकी बेटी जल्द स्वस्थ हो जाए. कई फैंस उन्हें इस कठिन समय में स्ट्रॉन्ग रहने के लिए कह रहे हैं.


रंभा ने की हैं कई हिट फिल्में


रंभा काफी साल पहले ही बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी थीं. रंभा को सलमान खआन की हिट फिल्म 'जुड़वा' में देखा गया है. जुड़वा के अलावा रंभा 'घरवाली बाहरवाली' में भी नजर आई हैं. हिंदी सिनमें के अलावा रंभा तेलगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली फिल्मों में भी नजर आई हैं.


ये भी पढ़ें: Video: सनी लियोनी ने एयरपोर्ट पर मीडिया पर्सन पर कसा तंज, 'क्या लगा मैं हिंदी नहीं बोल सकती'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.