`आदिपुरुष` के VFX के ट्रोल पर कंपनी ने दी सफाई, बोली ये हमारा काम नहीं
Adipurush: प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म VFX फैंस को खास पसंद नहीं आए जिसके बाद लोगों ने फिल्म को काफी ट्रोल किया है. इसी बीच जानी मानी वीएफएक्स कंपनी ने दावा किया कि उन्होंने फिल्म के वीएफएक्स नहीं बनाए हैं.
नई दिल्ली: Adipurush: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर हाल में रिलीज हुआ है. फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं वहीं कृति सेनन मां सीता के किरदार में हैं और सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे. टीजर रिलीज होते ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. कुछ फैंस को टीजर पसंद आया तो वहीं कुछ फैंस को टीजर के वीएफएक्स खास पसंद नहीं आए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के VFX को लेकर मीम्स बन रहे हैं. लोग हनुमान और रावण को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं. इतना ही नहीं यूजर्स फिल्म के 500 करोड़ के बजट पर सवाल उठा रहे हैं.
वीएफएक्स कंपनी ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर VFX को लेकर बनते मीम्स के बीच VFX की एक कंपनी का बयान आया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि इंटरनेट और कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आदिपुरुष का स्पेशल कंपनी ने तैयार किया है. कंपनी का कहना है कि उन्होंने फिल्म का वीएफएक्स तैयार नहीं किया है. इस कंपनी का नाम एनवाय वीएफएक्स है.
VFX को लेकर किया आधिकारिक बयान
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कंपनी का बयान शेयर किया है. जिसमें लिखा- बहुत बड़े वीएफएक्स स्टूडियो, एनवाय वीएफएक्स ने आधिकारिक बयान दिया है कि आदिपुरुष के स्पेशल इफेक्टस साथ काम नहीं किया और ना ही कर रहे हैं.
फिल्म के टीजर कर रहे हैं ट्रोल
आदिपुरुष फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. टीजर रिलीज के बाद से फिल्म के VFX और रावण के लुक को लेकर लोग काफी सवाल कर रहे हैं. वहीं फिल्म को काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के VFX को लेकर लगातार मीम्स बन रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः प्रभास की 'आदिपुरुष' में भगवान हनुमान के कपड़े देख भड़के मध्य प्रदेश के मंत्री, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.