नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी बीच अब खबर आई है कि उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. हालांकि, इससे पहले वह अक्षय ने घर पर ही खुद को क्वारंटीन किया हुआ था और डॉक्टर्स द्वारा बताए जा रहे सभी नियमों का पालन भी कर रहे थे.
अक्षय ने खुद दी जानकारी
अक्षय ने हॉस्पिटल में एडमिट होने की जानकारी भी खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 5, 2021
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं का बहुत शुक्रिया. वह असर दिखा रही हैं. मैं ठीक हो रहा हूं, लेकिन एहतियात के तौर पर मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी गई है. मैं एडमिट हूं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मैं घर वापिस आऊंगा. अपना ध्यान रखिए.'
फैंस कर रहे हैं ठीक होने की कामना
गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय ने अपने एक ट्वीट के जरिए ही फैंस को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की भी अपील की थी.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
इसके बाद से ही अक्षय के चाहने वाले लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
'राम सेतू' के सेट पर 45 लोग कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'राम सेतू' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. अब उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद 'राम सेतू' के सेट से भी 45 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. सभी को तुरंत क्वारंटीन कर दिया गया है. फिल्म की प्रोडक्शन टीम पूरी सावधानी बरत रही है, इसके बावजूद सेट पर कोरोना का कहर काफी बढ़ चुका है.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अक्षय
'राम सेतू' में अक्षय के साथ नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडिज जैसी एक्ट्रेस भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाली हैं.
इसके अलावा अक्षय को 'बेल बॉटम', 'अतरंगी रे', 'रक्षा बंधन', 'बच्चन पांडे', 'सूर्यवंशी' और 'पृथ्वीराज' में भी देखा जाने वाला है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.