नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जब भी उनके शानदार किरदारों की बात आती है तो इसमें फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' (Nayak: The Real Hero) का जिक्र जरूर होता है. मंगलवार को उनकी इस फिल्म की रिलीज को 20 साल पूरे हो गए हैं. अब अपनी इस फिल्म को लेकर अनिल ने कहा है कि यह उनकी उन फिल्मों में से एक है जो वृद्ध हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म में दिखे ये सितारे


एस शंकर द्वारा निर्देशित और ए.एम. द्वारा निर्मित एक राजनीतिक एक्शन फिल्म में अनिल कपूर के अलावा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji), अमरीश पुरी (Amrish Puri), परेश रावल (Paresh Rawal) और जॉनी लीवर जैसे सितारों को मुख्य किरदारों में देखा गया था. इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी सराहा गया था. आज भी उनकी यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है.


बूढ़ी हो चुकी है फिल्म


अनिल कपूर ने कहा, "नायक मेरी उन फिल्मों में से एक है जो निश्चित रूप से अच्छी तरह से वृद्ध हो गई है. एक अभिनेता के रूप में, मैं शंकर का आभारी हूं कि मुझे एक एक्शन हीरो के रूप में अपनी रेंज का पता लगाने का मौका दिया और मुझ पर विश्वास किया गया."


अनिल कपूर ने बताया सबसे रोमांचक सीन


अनिल कपूर ने आगे कहा, "मेरे लिए इस फिल्म का सबसे रोमांचक सीन वह था जिसमें मैं फिल्म में एक फाइट सीक्वेंस के लिए बस के ऊपर खुद को संतुलित करने की कोशिश कर रहा था. यह काफी मुश्किल था. नायक अपने शुद्ध प्रयास के लिए हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म के 20 साल और मनाएंगे."


पहली बार अनिल कपूर ने दिए थे न्यूड सीन


बता दें कि इस फिल्म में अनिल ने पहली बार एक एक्शन सीन के लिए न्यूड बॉडी शूट किया था. कम्प्यूटरीकृत प्रभावों का उपयोग करने के लिए यह भारतीय सिनेमा का पहला एक्शन सीक्वेंस था, जिसमें एक ही फ्रेम के लिए एक ही समय में 36 अलग-अलग कैमरों का उपयोग किया गया था.


इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं अनिल कपूर


अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय अभिनेता अपनी अगली फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी जैसे सितारों को भी लीड रोल में देखा जाएगा.


ये भी पढ़ें- सलमान खान और अक्षय कुमार सहित 38 फिल्मी सितारों पर दर्ज हुआ केस, जानिए क्या है मामला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.