mp news-ग्वालियर में युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने संबंध बनाए. इसके बाद युवक ने उसपर धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बनाया, पीड़िता ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर करीब 5 सालों तक उसका शोषण करता रहा. इसके बाद उसपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. आरोपी युवक के चंगुल से जान बचाकर भागी युवती ने डबरा थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग भी डबरा सिटी थाना पहुंच गए.
शिकायत के आधार पर युवती ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
पूरा मामला डबरा के सिटी थाना क्षेत्र का है. पीड़ित युवती का आरोप है मुस्लिम युवक ने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर पिछले 5 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. फिर शादी के नाम पर ब्लैकमेल कर धर्मांतरण करने का दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने के लिए आरोपी उसे लेकर जा रहा था इसी दौरान वह उसके चंगुल से भाग निकली. पीड़िता ने कहा कि चाहती हूं उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.
धर्मांतरण का दबाव बनाता था आरोपी
डबरा सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी युवक की पहचान अरमान खान के रूप में हुई है. आरोप पिछले पांच साल से पीड़िता को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण कर रहा था. शादी के नाम पर युवती पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाता था, जिससे परेशान होकर युवती ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत दर्ज कराई
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की ने मुस्लिम युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार आरोपी ने 5 सालों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. जब आरोपी उसे कहीं लेकर जा रही था तो उसके चंगुल से जैसे-तैसे छूटकर युवती थाने पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
गिरफ्तार हुआ आरोपी
डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच कर आरोपों की सत्यता के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-मौलाना के बाद अब 'बेगम' पर घमासान, सांसद, पुजारी और महामंडलेश्वर आए साथ, उठाई ये बड़ी मांग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!