नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारे अक्सर अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ जाता है. इसी बीच कुछ सितारों ने ऐसी गलती हो गई जिसकी वजह से अब 38 सितारे मुश्किलों में फंस गए हैं. दरअसल, इन सितारों के खिलाफ 2 साल पुराने एक केस में मामला दर्ज किया गया है.
2019 का है मामला
साल 2019 में हैदराबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जिसमें एक लड़की के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप कर उसे जिंदा जला दिया था. इस खबर ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया था. लोगों ने इस मामले पर सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया था. आम लोगों के अलावा कई फिल्मी हस्तियों ने भी इस केस में अपनी नराजगी और दुख प्रकट किया था. ऐसे में कुछ सितारों ने पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी.
इन सितारों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
अब अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan), अनुपम खेर (Anupam Kher), रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सहित 38 सितारों पर पीड़िता की पहचान सामने लाने के लिए ही मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, किसी भी रेप पीड़िता का नाम, तस्वीर या असली पहचान उजागर करना कानूनन अपराध है.
वकील ने की गिरफ्तार की मांग
ऐसे में अब दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने इन सितारों के खिलाफ सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 228A के तहत शिकायत दर्ज कर तीस हजारी कोर्ट याचिका दायर की है. गौरव गुलाटी ने अपनी शिकायत में कहा है कि इन सितारों को आम लोगों के लिए मिसाल बनना चाहिए, लेकिन इसके बजाय ये लोग खुद ही नियमों को तोड़ रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर रहे हैं. वकील ने अपनी याचिका में इन सितारों की गिरफ्तार की मांग कर डाली है.
ये भी पढ़ें- एक्टर रजत बेदी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, राह चलते शख्स को कार से मारी टक्कर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.