नई दिल्ली Anupama upcoming twist: स्टार प्लस के पॉपलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा हैं. पिछले एपिसोड में देखा था कि अनुपमा और अनुज छोटी अनु की मिलने के लिए माया से भीख मांगते हैं. जिसके बाद माया आखिरी बार छोटी अनु से अनुज और अनुपमा को मिलने के लिए राजी हो जाती है. वहीं आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा के बीच छोटी के लेकर काफी बड़ा झगड़ा हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुज ने लगाएं अनुपमा पर आरोप 



अनुज अनुपमा पर आरोप लगाएगा कि वह कैसे अपनी बेटी के जाने पर इतनी रिलैक्स हो सकती है. अनुज अनुपमा को बोलता है कि वह यह कैसे कह सकती है कि हम अपनी बेटी से आखिरी बार मिलेंगे. 


अनुपमा ने समझाएगी अनुज 



अनुज अनुपमा से कहता है कि उनकी बेटी कोई खिलौना नहीं है जिसे जब मर्जी किसी को दे दिया. अनुपमा उसे समझाती है कि वह क्या चाहता है कि वह अपनी बेटी के लिए सालो-साल कोर्ट में केस लड़ता रहेगा. इस दौरान छोटी अनु चाइल्ड केयर सेंटर में अनाथ की तरह रहेगी. 


अनुज और अनुपमा के रिश्ते में शाह परिवार की एंट्री 



अनुज और अनुपमा के झगड़े के बीच हर कोई अपना-अपना ओपिनियन देने लगते हैं. लीला बा हर बार की तरह अनुपमा को बुरा भला बोलेंगी. आज के शो में दिखाया जाएगा कि माया अपना वादा पूरा करते हुए छोटी अनु को आखिरी बार अनुज और अनुपमा से मिलवाने के लिए तैयार हो जाती हैं. 


छोटी अनु को करेंगे विदा 
अनुज और अनुपमा छोटी अनु से मिलते हैं. उनकी आंखों में आंसू होंगे लेकिन वह बेटी के सामने बेहद खुश होंगे. अनुज-अनुपमा दोनों साथ खेलेंगे, उसे गिफ्ट देंगे और मीठा खिलाकर दुल्हन की तरह विदा करेंगे.