नई दिल्ली: मशहूर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो की टीआरपी भी आसमान छू रही हैं. शो में इन दिनों पारितोष के एक्स्ट्रा मेरिटियल अफेयर का खुलासा होने के बाद किंजल अनुपमा के घर रहने के लिए आ गई हैं. जबसे पारितोष के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का सच सामने आया है, तबसे शाह हाउस में तांडव मचा हुआ है.
शाह हाउस लौटी किंजल
'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल, बा और वनराज के साथ फिर से शाह हाउस चली जाती है. वहीं, दूसरी ओर राखी दवे एक बार फिर से शाह हाउस में हंगाना करने के लिए पहुंच जाएगी, लेकिन रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं नहीं खत्म होते हैं.
शो में आएगा ये ट्विस्ट
अब तक आपने अनुपमा में देखा कि अगली सुबह वनराज और बा, किंजल को समझाने के लिए कपाड़िया हाउस पहुंच जाते हैं. दोनों किंजल को बार-बार समझाते हैं कि उस अपने घर चलना चाहिए, क्योंकि पारितोष की गलती की सजा बाकी पूरे परिवार को नहीं देनी चाहिए.
किंजल ने कही ये बात
अनुपमा फिर वहां आती है और दोनों को समझाती है कि वह उसे फोर्स ना करें. एक बार फिर वनराज थोड़ा गुस्से में आ जाता है और कहता है कि वह उसे फोर्स नहीं कर रहा, बस समझा रहा है. इसके बाद अनुपमा, किंजल से कहती है कि अगर उसे जाना है तो वह जा सकती है. इसके बाद किंजल, बा और वनराज के साथ वापस शाह हाउस लौटने का फैसला कर लेती है.
पारितोष को माफ नहीं करेगी किंजल
किंजल शाह हाउस लौट तो आती है, लेकिन पारितोष को माफ नहीं करती है. वह बाकी लोगों से भी कहती है कि यहां पारितोष की पत्नी नहीं बल्कि परी की मां आई है और पारितोष की पत्नी शायद दोबारा आए भी ना. इसके साथ ही किंजल पूरे परिवार से कहती है कि कोई भी उसपर पारितोष को माफ करने का दबाव न डाले.
ये भी पढे़ं- Taarak Mehta शो में दयाबेन जल्द करेंगी कमबैक, दिशा वकानी का गरबा मिस कर रहे हैं फैंस