Anupamaa Upcoming Twist: अनुज करेगा अनुपमा से मिलने की जिद्द, आध्या बनेगी दीवार
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा से मिलने के लिए रेस्टोरोंट जाएगा.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में की ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा के बॉस उनके हाथ की बनी डिश खाता है. इसके बाद वह अनुपमा कहता है कि मैं तुम्हें एक हफ्ते का समय देता हूं अगर तुम अच्छा खाना बनाओगी तो तुम्हें कुक की जॉब मिल जाएगी. अनुज परेशान होता है कि उसने जिसे देखा वो अनुपमा ही थी.
अनुपमा से मिलने जाएगा अनुज
अनुज श्रुति को बोलता है कि मुझे उसी रेस्टोरेंट में डिनर करता है जहां अनुपमा काम करती हैं. श्रुति मना करती हैं लेकिन अनुज जिद्द करता है. श्रुति उसकी बात मान जाता है. अनुज का एक ही मकसद होता है कि वह कंफर्म कर सके कि जिसे वह अनुपमा समझ रहा है क्या वो अनुपमा ही हो.
आध्या बनाएगी प्लान
अनुपमा को श्रुति का कॉल आता है वह उसे बताती है कि हम आपके रेस्टोरोंट में डिनर करने आएंगे. श्रुति कहती है कि फाइनली आप मेरे ए से मिल पाओगे. अनुपमा भी कहती हैं कि मैं आपके एक से मिलने के लिए एक्साइटेड हूं. वहीं आध्या श्रुति की बात सुन लेती है. अब प्लान बना रही हैं कि कैसे भी करके अनुज को अनुपमा से मिलने से रोक सके.
पाखी से वनराज से मांगा हिस्सा
वनराज के घर में पाखी बोलती है कि उसे भी घर में अपना हिस्सा चाहिए. पाखी की बात सुनकर वनराज हैरान हो जाता है. काव्या बोलती है कि डिंपी को उसका हक देना चाहिए, वनराज काव्या को डांटकर पाखी का सपोर्ट करता है. काव्या बोलती है कि यह कभी भी सुधर नहीं सकता .
ये भी पढ़ें- Amrish Puri Special: सरकारी नौकरी छोड़ अमरीश पुरी बने सबसे बड़े खलनायक, शूटिंग में लगी चोट ने ले ली जान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.