नई दिल्ली: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्मों का डंका पूरी दुनिया में बजता है. उन्होंने पर्दे पर हमेशा ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिन्हें देख हर कोई दंग रह जाता है. अनुराग की हर फिल्म के लिए दर्शकों के बीच एक खास उत्सुकता देखने को मिलती रहती हैं. फिलहाल डायरेक्टर अपनी अगली फिल्म 'बेबाक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने पुरुष प्रधान सामाजिक व्यवस्था का मुद्दा उठाया है, जो सच्ची घटना पर आधारित है.
अनुराग कश्यप ने की खुलकर
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने अपनी इस फिल्म और बॉलीवुड को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि जब शाजिया इकबाल इस फिल्म की कहानी लेकर उन्हें सुनाने के लिए आईं तब वह इसे सुनकर बहुत भावुक हो गए थे. अनुराग ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत शानदार थी. उन्होंने कहा, 'उस समय मैंने सोचा ही नहीं था कि मेरी विचारधारा क्या है, लेकिन मुझे ये जरूर पता था कि जो साथ काम करते हैं उनकी विचारधारा एक होती है.'
अनुराग कश्यप ने बताया सच
अनुराग ने आगे बॉलीवुड पर बात करते हुए कहा, 'इंडस्ट्री में जमींदारी की समस्या चलती है. लोगों को बस दूसरों पर हक जमाना आता है. मैं बहुत लोगों के साथ काम करता हूं और सभी मुझे बस एक ही सलाह देते हैं कि उनके साथ संपर्क बनाकर रखो. जो भी आए, जितना भी पैसा कमाओ, सब उनके साथ जरूर शेयर करो. मैं इसमें भरोसा ही नहीं करता और इसीलिए किसी को अपना गुलाम नहीं बनाऊंगा.'
आज भी लोग करते हैं इसमें विश्वास
अनुराग ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'इंडस्ट्री में बहुत सारे लोग आज भी ऐसे हैं, जो इस बात पर विश्वास कर लेते हैं कि मैंने तुम्हें मौका दिया, इसलिए तुम ये मत करो, तुम वो मत करो. ये दोनों ही चीजें इस इंडस्ट्री में हैं. यह सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है.'
इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं अनुराग
गौरतलब है कि अनुराग 'बेबाक' के अलावा 'कैनेडी' को लेकर भी चर्चा में हैं. यह फिल्म इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी. फिल्म में सनी लियोन को लीड रोल में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह 'सुंदर सी' टाइटल से बन रही फिल्म पर भी काम शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में अनुराग को एक्टिंग करते हुए भी देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Upcoming Twist: समर की मौत का सच आया सामने, अनुज इस तरह बनेगा वजह