अनुष्का शर्मा ने अपने कपड़े लगाए सेल में, आप भी बन सकते हैं खरीदार

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर है लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 29, 2021, 01:49 PM IST
  • अपने कपड़े बेचने जा रही हैं अनुष्का
  • आप भी खरीद सकते हैं एक्ट्रेस के कपड़े
अनुष्का शर्मा ने अपने कपड़े लगाए सेल में, आप भी बन सकते हैं खरीदार

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर है लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अनुष्का इन दिनों पति विराट कोहली (Virat Kohli) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ इंग्लैंड में है. अनुष्का ने जनवरी महीने में ही बेबी गर्ल को जन्म दिया है.

हाल ही में विराट और अनुष्का ने मिलकर कोविड रिलीफ फंट के लिए बड़ी रकम जमा कर लोगों की मदद की थी. वहीं अनुष्का ने फिर से एक बड़ा ऐलान किया है. दरअसल एक्ट्रेस जल्द ही अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पहने हुए मैटरनिटी वियर्स का सेल लगाने जा रही है. 

ये भी पढ़ें-फैंस ने उड़ाया टोनी कक्कड़ के गाने का मजाक, सिंगर ने कहा इसी से मिला सबकुछ.

इसकी जानकारी खुद अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वह उन कपड़ों को बेचने जा रही हैं जो प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पसंदीदा ड्रेस में शामिल था. एक्ट्रेस ने यह नई मुहिम भी एक चैरिटी की मदद के लिए की है. इस रकम से मैटरनिटी के दौरान महिलाओं को होने वाले परेशानियों में मदद की जाएगी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

सेल से जमा होने वाली राशि को अनुष्का एक स्नेहा नाम के फाउंडेशन के जरिए मातृ स्वास्थ्य को सपोर्ट करेंगी. इसके साथ ही अनुष्का ने अपने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि इसका आइडिया एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी के दौरान ही आया था.

ये भी पढ़ें-KRK Vs Mika: केआरके ने मीका पर जुबानी हमला करते हुए कहा 'गे'.

अनुष्का ने यह भी बताया कि अगर महज 1 प्रतिशत प्रेग्नेंट महिलाएं 1 पीस भी मैटरनिटी कपड़े खरीदती है तो इससे हम प्रतिवर्ष उतना पानी बचा सकते हैं जितना एक व्यक्ति 200 सालों में पीता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़