नई दिल्ली: अभिनेता और 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) फेम असीम रियाज (Asim Riaz) जब से इस शो से बाहर आए हैं, तभी से चर्चा में बने हुए हैं. इसके बाद से ही उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. फैंस उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, आसिम अक्सर सिंगर और अभिनेत्री हिमांशी खुराना (Himanshu Khurrana) के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई म्यूजिक वीडियो में साथ दिखे आसिम और हिमांशी


आसिम और उनकी लेडी लव हिमांशी को कई म्यूजिक वीडियो और फोटोशूट में साथ देखा गया है. अब आसिम अपनी एक और म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हालांकि, इस बार वह हिमांशी के साथ नहीं, बल्कि शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) के साथ रोमांस करते दिखेंगे.



'खुदा हाफिज' की अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय और आसिम बॉलीवुड संगीतकार गौरव दासगुप्ता के 'सय्यौनी' नाम के एक लव सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें- जानिए क्यों उस दिन खुद को राजा समझने लगे थे Rajpal Yadav?


17 मार्च को रिलीज होगा गाना


अब इस वीडियो को लेकर असिम ने कहा, "मैं गायक और संगीतकार के 'सय्यौनी' को लेकर फील और वाइब से आश्चर्यचकित हूं. ऐसे सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में काम करना काफी अमेजिंग है." अनुभवी गीतकार समीर अंजान द्वारा लिखे गए इस गीत को यासर देसाई और रश्मीत कौर ने गाया है. यह गाना 17 मार्च को रिलीज किया जाएगा.


गाने के लिए बेहद उत्साहित हैं शिवालिका


शिवालिका कहती हैं, "यह उस तरह का गीत है, जिसे आप बार-बार रिपीट करना चाहेंगे. 'सय्यौनी' के रचनाकारों की ऊर्जा अद्भुत थी. मैं गीत के रिलीज होने के लेकर बेहद उत्साहित हूं.


ये भी पढ़ें- राहुल वैद्य को देख फैंस को आई रणवीर सिंह की याद, जानिए क्या है माजरा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.