नई दिल्ली:BB OTT 3: फेमस यूट्यूबर, अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियां, पायल मलिक और कृतिका मलिक, रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, पायल को हाल ही में शो से एलिमिनेट कर दिया गया. वहीं शो से बाहर आने के बाद पायल ने अपनी शादी, अपनी सौतन कृतिका मलिक कई बड़े बयान दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पायल ने बताया शादी का सच


बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पायल मलिक ने इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में कहा, ''हमारे फैंस जानते हैं कि हमने कभी भी एक से ज्यादा शादियों के सपोर्ट में कोई बात नहीं की है.  चाहे वह हमारे व्लॉग्स या इंटरव्यू में हो, हमने कभी भी इसे बढ़ावा नहीं दिया. अरमान ने जो भी गलती की, मुझे नहीं लगता कि भारत में किसी भी आदमी को कभी भी ऐसा करना चाहिए. मुझे लगता है कि एक महिला के लिए इससे बड़ा कोई दर्द नहीं हो सकता है कि उसका पति दूसरी औरत को घर ले आए. हर किसी के सहने के बस की बात नहीं है ये.''


मुस्लिम नहीं बने अरमान


पायल ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अरमान ने अपनी दूसरी शादी बनाए रखने के लिए इस्लाम धर्म नहीं कबूल किया है. अरमान एक जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि पायल एक गुज्जर परिवार से हैं. हालांकि, जब उन्हें हिंदू विवाह एक्ट के बारे में बताया गया, जो एक से ज्यादा शादी करने की अनुमति नहीं देता है.  पायल ने साफ कहा कि वह अरमान की लीगल वाइफ हैं.


कृतिका से शादी को बताया गैर कानूनी


पायल ने अरमान और कृतिका की शादी को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा- 'कृतिका और अरमान की शादी गैर कानूनी नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक मैं जानती हूं अगर पहली पत्नी को अपने पति के दोबारा शादी करने से कोई दिक्कत नहीं है, तो यह कोई मुद्दा नहीं होता है.'


ये भी पढ़ें-Kissa-E-Manna Dey: पत्नी की याद में मौत से पहले गाना गाना चाहते थे मन्ना डे, राज कपूर के इस ऑफर पर छलक पड़े थे सिंगर के आंसू


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप