नई दिल्ली: छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) अब अपने 15वें सीजन के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. शो को लेकर हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही हैं, जिससे शो के लिए उत्सुकता और ज्यादा बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से इस सीजन में नजर आने वाले शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अब शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत कुछ होगा अलग


'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में ही इस बात का ऐलान कर दिया गया था कि 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में काफी कुछ अलग देखने को मिलने वाला है. अब मेकर्स अपने इस सीजन को भी हिट बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस बार शो में नजर आने वाले सितारों की लिस्ट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) भी नजर आ सकती हैं.


दिशा वकानी और रिया चक्रवर्ती को मिला ऑफर



दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की एक्स-गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का इस शो में नजर आना दर्शकों के लिए थोड़ा हैरान करने वाला हो सकता है. इस दौरान हो सकता है कि रिया शो के जरिए अपनी कई बातें दर्शकों तक पहुंचाएं. वहीं, लंबे समय से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से गायब रहने वाली दिशा वकानी को मेकर्स ने अप्रोच किया है.


ये भी पढ़ें- एक्टिंग में दमदार वापसी से बेहद खुश हैं संजय कपूर, OTT प्लेटफॉर्म को लेकर कही ये बात


बोल्डनेस और कॉमेडी का लगेगा तड़का


'खतरों के खिलाड़ी 11' में इन दिनों स्टंट कर रही टीवी की बहू दिव्यांका त्रिपाठी और उनके एक्टर पति विवेक दहिया को भी 'बिग बॉस 15' के मेकर्स ने ऑफर दिया है.



इसके अलावा खबरें हैं कि निया शर्मा भी इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं. अगर ऐसा होता है कि शो में जबरदस्त बोल्डनेस का तड़का लगने वाला है. वहीं, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को मेकर्स ने अप्रोच किया है.


इन सितारों को भी किया गया अप्रोच


'नागिन 5' में अपनी दिलकश अदाओं से दीवाना बनाने वाली सुरभि चंदना भी बिग बॉस के घर में दिख सकती हैं. जबकि 'बालिका वधू' फेम नेहा मारदा से खुद बताया है कि मेकर्स ने शो का हिस्सा बनने के लिए उनके संपर्क किया है.



 


इनके अलावा 'कसौटी जिंदगी की 2' से घर-घर में पहचान बनाने वाले टीवी एक्टर पार्थ समथान को भी शो में देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें- सोनू सूद के नाम पर खुली ये दुकान, अभिनेता का आया मजेदार रिएक्शन


ये सितारे भी आ सकते हैं नजर


'बिग बॉस 14' में धमाल मचाने वाले राहुल वैद्य के बाद अब उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार भी शो का हिस्सा बन सकती हैं. खबर हैं कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहसीन खान, अनुषा दांडेकर और सनाया इराना को मेकर्स ने अप्रोच किया है.



बिग बॉस का हिस्सा बनना शायद किसी भी कलाकार के करियर को एक नया मोड़ देता है.  फिलहाल इन कंटेस्टेंट्स के नाम पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.