नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों पति रितेश के साथ रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में नजर आ रही हैं. इसी शो में पहली बार राखी के पति कैमरा के सामने दिखे. अभी तक शो में बस दोनों के बीद तू-तू मैं-मैं ही देखने को मिल रही है, लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में रितेश नेशनल टीवी पर राखी संग रोमांटिक होते दिखे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक-दूजे संग रोमांटिक हुए राखी-रितेश 


इन दिनों शो में लड़ाई-झगड़े के साथ दर्शकों को रोमांस देखने को भी मिल रहा है. करण-तेजस्वी के साथ शो में राखी और रितेश की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच एक खास मूमेंट दिखाया गया हैं. जहां रितेश और राखी ने सभी के सामने एक-दूसरे को किस किया.


ये भी पढ़ें- 'सोच लिया' में दिखी प्रभास और पूजा हेगड़े की दमदार कैमेस्ट्री, क्या आपने देखा गाना?


रितेश ने राखी को किया किस 



लेटेस्ट एपिसोड में रितेश और राखी कुछ हाउसमेट्स के साथ गार्डन एरिया में थे. इस दौरान वह अपनी शादी के बारे में बात करते दिखे. जिसके बाद सारे लोग 'किस किस'किस' बोलकर चिल्लाने लगे. इसके बाद रितेश, राखी के पास गए और बड़े प्यार से उन्हें देखने लगे. फिर देखते ही देखते रितेश ने नेशनल टीवी पर सबके सामने राखी को किस कर लिया. 


क्या रितेश नहीं हैं राखी के असली पत्नी? 


इस खूबसूरत मूमेंट के बाद राखी शर्म से लाल हो जाती हैं और वहां से चली जाती हैं. जिसके बाद बाकी के कंटेस्टेंट उनकी टांग खिंचाई करते हैं. वहीं, रितेश की पहली पत्नी और बेटे के साथ की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश की शादी साल 2014 में हुई थी. उनका एक बेटा भी है. 


ये भी पढ़ें- मौनी रॉय ने डीपनेक ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, फिर बरपाया कहर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.